New Traffic Rules: नया साल आ गया है. नए साल के खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जागरुका अभियानों की मदद से लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट के प्रति जागरुक करें. लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें. सीएम ने कहा कि लोगों को बताएं कि दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा मानकों पर अमल करना होगा.
New Traffic Rules: फास्टैग से लिंक करें
बैठक में चालान को लेकर सीएम योगी ने कड़ाई दिखाई और कहा कि बार-बार जिन वाहनों का चालान कट रहा है. उन वाहनों के लाइसेंस या फिर परमिट को रद्द कर दिया जाए. सीएम योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार को प्रभावी बनाने के लिए इसे फास्टैग से जोड़ देना चाहिए. ऐसा होगा तो चालान की राशि अपने आप खाते से काट ली जाएगी.
New Traffic Rules: सड़क सुरक्षा जागरुका वाले होर्डिंग लगाएं
सीएम ने साफ कहा कि सूचना, परिवहन और सड़क सुरक्षा विभागों द्वारा जारी किए गए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले होर्डिंग्स को प्राथमिकता से लगाया जाना चाहिए, जो रोड पर क्लियर दिखाई दे. उन्होंने कहा कि जागरुक करने वाले होर्डिंग्स सभी 75 जिले, 350 तहसील, 1500 पुलिस थाने और नगर निकायों में लगाए जाने चाहिए.
New Traffic Rules: लोगों को घायलों की मदद के लिए करें प्रोत्साहित
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करें कि सड़क हादसे के बाद भागे नहीं बल्कि घायलों की मदद करें.