अमेरिका में एक बार फिर हादसा हो गया है. पहले न्यू ऑर्लिन्स में एक सिरफिरे ने ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया और अब लॉस वेगस में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट ट्रंप टॉवर के बाहर हुआ है. ब्लास्ट एक साइबर ट्रक में हुआ है, जो टेस्ला कंपनी का है.
आतंकी घटना की तरह जांच कर रही है एफआईबी
जानकारी के अनुसार, लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला का एक साइबरट्रक खड़ा था. जिसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में ड्राइवर की मौत हो गई. सात लोग घायल हैं. एफबीआई आतंकी घटना मानकर मामले की जांच कर रही है. ध्यान देने वाली बात है कि ट्रंप इंटरनेशनल होटल के मालिक अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं तो वहीं टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं. एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप खास दोस्त हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे साइबर ट्रक में ब्लास्ट हो गया. साइबर ट्रक जलकर खाक हो गई है.
आतंकी घटना है या नहीं
लॉस वेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के शेरिफ केविन मैक्माहिल ने बताया कि साइबर ट्रक, ट्रंप का होटल सहित ऐसे कई सवाल है, जिनके जवाब हमें चाहिए. मामले में एफबीआई के स्पेशल एजेंट जेरेमी ने बताया कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या ये आतंकी घटना है या नहीं. मुझे पता है कि सब जानना चाहता हैं कि क्या ये आतंकी घटना है या नहीं.
पुलिस ने बताया कि एफबीआई ने ट्रक चला रहे ड्राइवर की पहचान कर ली है. कोलोराडो में उसने साइबरट्रक किराए पर लिया था. हालांकि, अब तक ड्राइवर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
जानें क्या बोले एलन मस्क
एलन मस्क ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आग लगने या फिर बम की वजह से ब्लास्ट हुआ है. ये आतंकी घटना लग रही है. साइबरट्रक ब्लास्ट और न्यू ऑर्लियन्स की घटनाओं में ट्रक को टुरो से किराए पर लिया गया था. क्या पता इन दोनों मामलों में कोई कनेकशन हो.