20 रुपये में दो लाख रुपये का लाइफ इंश्यरोरेंस, सरकार की स्कीम का हर कोई उठा सकता है फायदा

मोदी सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया है. लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि सरकार एक झटके में उनकी समस्या हल कर देगी. आइये जानते हैं कैसे

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana: जनता के उत्थान और कल्याण के लिए भारत सरकार विभिन्न योजना चलाती है. इन योजनाओं का उद्देश्य देश के लोगों को सुरक्षा और लाभ पहुंचाना है. योजना महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जाती है. ऐसी ही एक योजना है- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. इस योजना में 20 रुपये हर साल आप जमा करते हैं तो आपको दो लाख रुपये तक का कवर मिलता है.

Advertisment

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक सरकारी दुर्घटना बीमा योजना है. योजना का उद्देश्य है- नागरिकों को आकस्मिक परिस्थितियों में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना. योजना उन लोगों के लिए है, जो किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. (जैसे- सड़क दुर्घटनाएं या फिर अन्य अप्रत्याशित घटनाएं). पीएम मोदी ने साल 2015 में योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत अगर किसी बीमाधारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर उसे गंभीर चोट लग जाती है तो उसके परिवार को सरकार वित्तीय सुरक्षा दी जाती है. 

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी जरुरी है.  
  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको केवल 20 रुपये का सालाना प्रीमियम जमा करना होता है. राशि सीधे आपके बैंक खाते से डेबिट हो जाती है. आपको इसके लिए कुछ भी अलग नहीं करना होगा. 

PM Suraksha Bima Yojana के लाभ

  • दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा मिलता है.
  • पूर्ण दिव्यांगता होने पर भी सरकार की ओर से दो लाख रुपये दिए जाते हैं. 
  • आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा मिलता है.

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभा लेने के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भर के आप नजदीकी बैंक में इसे जमा करें. ध्यान दीजिएगा कि साथ में फॉर्म भी लगे हुए हों. इसके बाद आप योजना का हिस्सा बन जाएंगे और दुर्घटना बीमा का आप लाभ ले सकते हैं.

 

Pm suraksha bima yojana PM modi pm suraksha bima yojana hindi pm suraksha bima yojana benefits
      
Advertisment