Bangladeshi Hindu: बांग्लादेशी कोर्ट से चिन्मय कृष्ण प्रभु को मिला बड़ा झटका, जेल से बाहर आने के आसार खत्म

Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में आवाज उठाने वाले चिन्मय कृष्ण दास की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chinmay Krishna Das bail Plea rejected by Chittagong Court

Chinmay Krishna Das bail Plea rejected

Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. शेख हसीना के देश छोड़ते ही धार्मिक हिंसा बढ़ गई है. हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लगाई जा रही है. बांग्लादेश ने इस्कॉन के धार्मिक गुरु चिन्मय कृष्ण दास (Chinmay Krishna Das) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें उम्मीद थी कि अदालत से उन्हें रिहाई मिल जाएगी लेकिन नए साल पर उन्हें बड़ा झटका लगा है. 

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Donald Trump के होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में हुआ बड़ा ब्लास्ट, एक मौत, सात घायल; देखें VIDEO

Bangladeshi Hindu: 30 मिनट तक सुनी दोनों पक्षों की दलीलें

दरअसल, चटगांव कोर्ट (Chittagong Court) ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. उनके वकील अब हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं. चिन्मय कृष्ण को कड़ी पहरे में कोर्ट में हाजिर किया गया था. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चटगांव अदालत के जज सैफुल इस्लाम ने करीब 30 मिनट तक दोनों पक्षों की दलील सुनी. इसके बाद उन्होंने जमानत याचिका खारिज कर दी. बता दें, अदालत ने तीन दिसंबर 2024 को चटगांव कोर्ट ने तय किया था कि जमानत पर दो जनवरी 2025 को सुनवाई की जाएगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने एक झटके में खत्म कर दी टेंशन, अब डायरेक्ट खाते में ही आ जाएंगे दो लाख

Bangladeshi Hindu: अपूर्व कुमार भट्टाचार्य बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

सुनवाई के बाद चिन्मय के वकील अपूर्व कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि वे जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. भट्टाचार्य हाईकोर्ट में अपील करने का प्लान कर रहे हैं. सुबह 11.40 बजे अपूर्व के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के 11 वकील पुलिस सुरक्षा में दो माइक्रोबस से कोर्ट पहुंचे थे. 

Bangladeshi Hindu: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए दास

बता दें, देशद्रोह के आरोप में पुलिस ने 25 नवंबर 2024 को दास को गिरफ्तार किया था. बांग्लादेश के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग जगहों में इस वजह से प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Good News: सोलर कूकर के बाद सरकार दे रही है Solar Atta Chakki, ऐसे अप्लाई करके फायदा उठा सकती हैं महिलाएं

Bangladesh Hindu Attack Bangladesh Hindus Crisis bangladeshi hindus problem Bangladeshi Hindu Chinmay Krishna Das
      
Advertisment