प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में अमेरिका की यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होने राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान, पीएम मोदी ने जिल को एक हीरा भेंट में दिया था. इसकी कीमत आपको चौंका देगी. पीएम मोदी द्वारा जिल बाइडन को दिया गए हीरे की कीमत 20 हजार अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में 17,11,482 रुपये है. विदेश मंत्रालय ने वार्षिक लेखा-जोखा में ये जानकारी दी है.
व्हाइट हाउस में यहां रखा गया है हीरा
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने जिल को जो हीरा गिफ्ट किया था, वह लैब में बनाया गया 7.5 कैरेट का हीरा है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा भेंट किया गया हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है. साल 2024 में जिल को विदेशी नेताओं द्वारा मिलें तोहफों में सबस महंगा ये हीरा ही था.
इन लोगों ने भी महंगे तोहफे
साल 2023 में अमेरिका में यूक्रेन के एंबेस्डर ने बाइडन और उनके परिवार को 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच और कंगन गिफ्ट किया था. मिस्र के राष्ट्रपति ने 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच और एल्बम तोहफे में दिया था.
इस दिन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे ट्रंप
जो और जिल को मिले तोहफे अर्काइव में भेज दिए गए हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रपति बदलने वाले हैं. पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी. 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले एक बार ओर वे राष्ट्रपति रह चुके हैं.