/newsnation/media/media_files/2025/01/03/ARlPOMVxgirR8Oeaj1cR.png)
Mukhyamantri Mahila Samman
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली की महिलाओं के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने खास स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू की गई है. इसके तहत महिलाओं को हर माह 2100 रुपये दिए जाएंगे. चुनाव से पहले 1000 रुपये दिए जाएंगे. चुनाव के बाद 1100 रुपये का इजाफा किया जाएगा. योजना के तहत महिलाओं को योजना के लिए रजिस्टर करवाना होगा. खास बात है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी महिला को लाइन में लगने की जरुरत नहीं है. आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराएगी.
योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करें
योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको एक कार्ड और पर्ची दी जाएगी. पर्ची को संभालकर रखना आवश्यक है. क्योंकि इससे साफ होगा कि आपने रजिस्ट्रेशन करवाया है. टीम आपको एक गारंटी कार्ड भी देगी. इसके बाद सरकारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें आपको दस्तावेज दिखाना होगा. पर्ची और गारंटी कार्ड को आपको सुरक्षित रखना होगा. क्योंकि भविष्य में कभी भी इसकी जरुरत पड़ सकती है.
दिल्ली की किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
योजना सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को ही लाभान्वित करेगा. योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधार कार्ड और दिल्ली का वोटर कार्ड दिखाना होगा. जिन महिलाओं के पास वोटर कार्ड नहीं है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी. जो महिलाएं टैक्स भरती हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी. महिलाओं की उम्र योजना का लाभ लेने के लिए 18 और 18 से अधिक होनी चाहिए. खास बात है कि योजना का लाभ सरकारी कर्मियों और अधिकारियों को लाभ नहीं मिलेगा.