/newsnation/media/media_files/2025/08/27/trump-file-2025-08-27-09-29-53.jpg)
File Photo (ANI)
Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. दोनों पक्षों ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए समझौता किया है. हालांकि, आतंकवादी संगठन हमास अब खुद गाजा के आम लोगों को मार रहा है. हमास का कहना है कि इन लोगों ने इस्राइल और इस्राइली सेना की मदद की थी. आतंकियों ने अब तक सैकड़ों फलस्तीनियों को मार दिया है. इस कार्रवाई अमेरिका नाराज है.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: अब खुद हमास गाजा के आम लोगों की सरेआम कर रहा है हत्या, अमेरिका-इस्राइल ने दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कार्रवाई रोकने के लिए कहा है. ट्रंप ने कहा कि हमास अगर आम लोगों को मारना जारी रखता है तो गाजा में घुसकर हमास के आतंकियों को मारने के लिए हम मजबूर होंगे. ट्रंप के हालिया बयान से अमेरिका के उस बयान को समर्थन मिलता है, जिसमें अमेरिका ने कहा था कि अगर शांति समझौते का उल्लंघन होता है तो अमेरिका खुद इस्राइल के नए हमलों का समर्थन करेगा.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: हमास 20 तो इस्राइल 250 कैदियों को करेगा रिहा, शांति समझौते के तहत 12 बजे होगी रिहाई
अमेरिका ने इस्राइल में तैनात किए 200 सैनिक
अमेरिका ने अपने 200 जवानों को इस्राइल में तैनात किया है. इस तैनाती पर अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस का कहना है कि हम गाजा में हमले की तैयारी नहीं कर रहे हैं. हम बस ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमास शांति समझौते की शर्तों को मान रहा है या फिर नहीं.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: फिर से भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने का डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, कहा- मैं युद्ध सुलझाने में एक्सपर्ट
हमास को चेतावनी दे चुका है इस्राइल
हमास की इस कार्रवाई से इस्राइल भी नाराज है. एक दिन पहले, इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल कॉट्ज ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कहा था कि हमास अगर शांति समझौते की शर्तों का उल्लंघन करता है तो गाजा में फिर से लड़ाई शुरू हो जाएगी.
इस्राइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग