/newsnation/media/media_files/2025/08/27/trump-file-2025-08-27-09-29-53.jpg)
Israel-Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बार फिर से दावा कर दिया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध को रुकवाया था. ट्रंप ने कहा कि मैंने कुछ युद्धों का निपटारा तो सिर्फ टैरिफ के आधार पर करवाया था. उन्होंने उदाहरण देते हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध का नाम लिया. उन्होंने कहा कि मैंने दोनों देशों से कहा कि अगर आप युद्ध लड़ना चाहते हैं तो आपके पास परमाणु हथियार हैं. आप दोनों पर मैं भारी टैरिफ लगाऊंगा जैसे- 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत या फिर 200 प्रतिशत. मैंने 24 घंटे के अंदर ही पूरा मामला सुलझा दिया.
मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं- ट्रंप
इस्राइल-हमास शांति समझौते के बीच होने वाले शांति समझौते से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये आठवां युद्ध होगा, जिसे मैंने सुलझाया है. मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी युद्ध हो रहा है. मैंने कहा मेरा इंतजार करो. मैं एक और युद्ध रुकवाऊंगा. मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं.
ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में एक बारे में सोचिए. उन कुछ युद्धों के बारे में सोचें, जो वर्षों से हो रहे थे. एक युद्ध 31 साल से हो रहा था तो एक 32 तो एक 37 साल से. युद्ध के वजह से हर देश में लाखो लोग मारे जा रहे थे. मैंने कई युद्धों को तो एक दिन में ही निपटा दिया है. ये बहुत ही अच्छा है.
लाखों लोगों की मैंने जान बचाई- ट्रंप
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है. ये मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने ये सब कुछ नोबेल पुरस्कार के लिए नहीं किया. मैंने लोगों की जान बचाने के लिए ऐसा किया है.
ये खबर भी पढ़ें- Nobel Prize: लाखों कोशिशों के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप को नहीं मिला नोबेल पुरस्कार, आठ-आठ युद्ध रुकवाने का कर चुके हैं दावा
इस्रराइल-हमास के बीच युद्ध खत्म- ट्रंप
ट्रंप से मीडिया ने सवाल किया कि क्या इस्राइल और हमास के बीच युद्ध खत्म हो गया है. इस पर ट्रंप ने कहा कि हां युद्ध खत्म हो चुका है. मुझे लगता है कि ये समझौता कायम रहेगा. युद्ध कायम रहने के बहुत सारे कारण है. मुझे लगता है कि लोग इससे ठक चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग