US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से नोबेल पुरस्कार की बात की है. उन्होंने कहा कि मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, जिस वजह से मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से नोबेल पुरस्कार की बात की है. उन्होंने कहा कि मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, जिस वजह से मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल प्राइज लेना चाहते हैं. कई बार उन्होंने ये बात खुद से कबूल की है. गुरुवार को फिर से उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने का दावा किया. ट्रंप ने इस दौरान कहा- हमने सात अंतहीन युद्धों को रुकवाया है. गाजा-इस्राइल युद्धविराम उनकी आठवीं उपलब्धि है.  

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक की थी. बैठक में ट्रंप ने वैश्विक संघर्षों से निपटने में अमेरिकी सरकार की भूमिका पर बात की. कैबिनेट बैठक में ही ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सात युद्ध खत्म करवाएं हैं. ट्रंप ने बताया कि इस्राइल-हमास द्वारा गाजा शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर होना, उनके प्रशासन की आठवीं उपलब्धि है. 

ये भी पढ़ें- Tariff Row: विदेश में बनने वाली फिल्मों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, इस उदाहरण से समझाई अपनी बात

मैं होता तो रूस-यूक्रेन के बीच कभी शुरू नहीं होता युद्ध

बैठक में ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि मैंने कई युद्धों को रुकवाया है. लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ा युद्ध रूस-यूक्रेन के बीच हो रहा है. हर सप्ताह लगभग सात हजार लोग वहां मर रहे हैं, ये बहुत बुरा है. युद्ध नहीं होना चाहिए. मैं अगर उस वक्त अमेरिका का राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता. ट्रंप ने कहा कि मैंने पिछले सात महीने में सात अंतहीन युद्धों को खत्म कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध को रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कसी कमर, दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

इन सात युद्धों को रुकवाने का दावा

ट्रंप ने उस सात युद्धों का नाम भी बताया, जो उन्होंने खत्म किया है. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, सर्बिया-कोसोवो, कांगो-रवांडा, ईरान-इस्राइल, आर्मेनिया-अजरबैजान और मिस्र-इथियोपियो के बीच युद्धविराम करवाया है. बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्ता के बारे में सोचिए. आप जानते हैं, मैंने ये युद्ध व्यापार की मदद से रोका है. दोनों देश व्यापार करना चाहते हैं और मैंने दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं. 

मुझे नोबल पुरस्कार दिया जाना चाहिए

कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने कहा कि मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं. गाजा-इस्राइल आठवां युद्ध है. इन सात युद्धों के लिए मुझे पुरस्कार मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: स्पेशल टोपी पहनकर ट्रंप बोले, मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया

US Trump Donald Trump
Advertisment