Israel-Hamas Ceasefire: हमास 20 तो इस्राइल 250 कैदियों को करेगा रिहा, शांति समझौते के तहत 12 बजे होगी रिहाई

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. इस्राइल और हमास दोपहर 12 बजे बंधकों की अदला-बदली करेंगे.

Israel-Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है. इस्राइल और हमास दोपहर 12 बजे बंधकों की अदला-बदली करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Prime Minister Benjamin Netanyahu

File Photo

Israel-Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्राइल जा रहे हैं. इस दौरान, राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स-वन में उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गाजा युद्ध खत्म हो गया है. मुझे लगता है कि स्थिति अब शांत हो जाएगी. बता दें, इस्राइल-हमास में शांति समझौता होने के बाज ट्रंप पहली बार इस्राइल जा रहे हैं. 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप इस्राइल के संसद नेसेट में भाषण देंगे. इसके बाद वे मिस्र जाएंगे, जहां वे एक बड़े शांति शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे. ट्रंप के साथ इस दौरान, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी रहेंगे. 

20 बंधकों को रिहा करेगा इस्राइल

इस्राइल की सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने शांति समझौते पर कहा कि सोमवार सुबह तीन बैचेस में 20 बंधकों को हमास रिहा करेगा. ये सभी बंधक जिंदा है. हमास 28 मृत बंधकों के शवों को भी वापस करेगा. हमास समझौते के तहत दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को छोड़ देगा. वहीं, इस्राइल 250 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Nobel Prize: लाखों कोशिशों के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप को नहीं मिला नोबेल पुरस्कार, आठ-आठ युद्ध रुकवाने का कर चुके हैं दावा

बोर्ड ऑफ पीस का गठन

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि गाजा के पुननिर्माण की देखरेख के लिए जल्द एक बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसका नाम- बोर्ड ऑफ पीस होगा. ट्रंप ने कहा कि युद्ध विराम में कतर ने भी अहम भूमिका निभाई है. उसे भी मदद करने का श्रेय दिया जाना चाहिए. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भी तारीफ की है. सभी इससे खुश हैं फिर चाहे वे यहूदी हों या फिर मुस्लिम या फिर अरब देश. इस्राइल के दौरे के बाद मैं मिस्र जाऊंगा, वहां बड़े, शक्तिशाली और अमीर देशों के नेताओं से मिलूंगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas Ceasefire: फिर से भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने का डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, कहा- मैं युद्ध सुलझाने में एक्सपर्ट

शिखर सम्मेलन में भारत भी होगा शामिल

बता दें, ट्रंप जिस शिखर सम्मेलन में जाने की बात कर रहे हैं, इसमें 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे. जैसे भारत, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जॉर्डन और तुर्किए आदि. फलस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. हालांकि, हमास ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई है. 

ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग

Israel Hamas Ceasefire
Advertisment