US: तीसरी बार फिर से राष्ट्रपति बन सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मैं फिजिकली और मेंटली स्वस्थ्य हूं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे इसके लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं. उन्होेंने अपनी लेटेस्ट एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद ये बात कही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे इसके लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं. उन्होेंने अपनी लेटेस्ट एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद ये बात कही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. वे कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं तो कभी अपने फैसलों को लेकर. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ी बात कर दी है. उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनका लेटेस्ट एमआरआई स्कैन टेस्ट परफेक्ट है. वे शारीरिक और मानसिक रूप से तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए सक्षम हैं. इसलिए वे फिर से राष्ट्रपति बनने के हकदार हैं. 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ट्रंप ने फिर से कहा- दिसंबर तक रूस से तेल खरीदी बंद कर देगा भारत, बोले- पीएम मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है

उप-राष्ट्रपति नहीं बनेंगे ट्रंप

ट्रंप ने 2028 में उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है. ट्रंप ने ये सारी बातें टोक्यो जाते वक्त अपने विमान एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कही. 

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: नोबेल प्राइज न मिलने से निराश हैं ट्रंप, कहा- मैंने आठ महीने में ही आठ युद्ध रुकवाए, फिर भी नजरअंदाज किया

अमेरिका के संविधान में संशोधन करने की जरूरत

बता दें, अमेरिका में ये चलन है कि कोई भी राष्ट्रपति दो कार्यकाल के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के संविधान में ऐसा कोई लिखित प्रावधान नहीं है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अमेरिका के संविधान में ऐसा लिखा है और तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा. लेकिन, लेकिन ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के पास संसद में संविधान में संशोधन करने जितना बहुमत नहीं है. 

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Indo-US: शहबाज शरीफ के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी मेरे खास दोस्त हैं, पाकिस्तान से पूछा ये सवाल

बता दें, अमेरिका में संविधान संशोधन की प्रक्रिया बहुत लंबी है. इसके चलते 2028 में ट्रंप का फिर से राष्ट्रपति बनना संभव नहीं लगता है. 

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग

Donald Trump
Advertisment