US: ट्रंप ने फिर से कहा- दिसंबर तक रूस से तेल खरीदी बंद कर देगा भारत, बोले- पीएम मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है

US: अमेरिका के राष्ट्रपति ने पांचवी बार भारत-रूस तेल खरीदी का मुद्दा उठाया है. ट्रंप का कहना है कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत दिसंबर तक रूस से तेल लेना बंद कर देगा.

US: अमेरिका के राष्ट्रपति ने पांचवी बार भारत-रूस तेल खरीदी का मुद्दा उठाया है. ट्रंप का कहना है कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत दिसंबर तक रूस से तेल लेना बंद कर देगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत और रूस का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल की खरीदी धीरे-धीरे घटा रहा है. साल के आखिर तक भारत इसे पूरी तरह से खत्म कर देगा. ट्रंप के अनुसार, पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ' तेल खरीदना ऐसी प्रक्रिया है, जिसे तुरंत रोका ही नहीं सकता है. हालांकि, साल के अंत तक भारत रूस से तेल खरीदी को जीरो कर देगा. मेरी कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बातचीत हुई है. ये बहुत बड़ी बात है. खास बात है कि ये पहली बार नहीं है कि जब ट्रंप ने तेल खरीदी का मुद्दा उठाया है. पिछले एक सप्ताह में ट्रंप पांच बार ऐसा बोल चुके हैं.' 

ये खबर भी पढ़ें- US-Canada Relation: ‘कनाडा-अमेरिका का विलय हो सकता है’, कनाडाई प्रधानमंत्री के सामने बोले डोनाल्ड ट्रंप

पांचवी बार उठाया ये मुद्दा

  • पहली बार- 15 अक्टूबर
  • दूसरी बार- 17 अक्टूबर
  • तीसरी बार- 19 अक्टूबर
  • चौथी बार- 21 अक्टूबर
  • पांचवी बार- 23 अक्टूबर

ओबामा-बाइडेन की वजह से रूस-चीन करीब आए- ट्रम्प

ट्रंप ने आगे कहा कि रूस और चीन के रिश्ते कभी भी इतने मजबूत नहीं रहे हैं. सिर्फ बाइडन और ओबामा की नीतियों की वजह से दोनों देश एक-दूसरे के करीब आए गए हैं. दोनों को इतना नजदीक नहीं आना चाहिए था. 

ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘टैरिफ की वजह से घरों में बढ़ रही है महंगाई’, अमेरिकी सासंदों ने ट्रंप को लिखा पत्र; भारत से टैक्स हटाने की मांग

रूस पर दबाव बनाना भारत पर प्रतिबंध का मकसद 

अमेरिका ने रूस पर दवाब बनाने के लिए भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि भारत द्वारा तेल खरीदी से मिलने वाले पैसे से रूस युद्ध में यूक्रेन को नुकसान पहुंचा रहा है. इसी वजह से भारत पर ट्रंप प्रशासन ने आर्थिक कार्रवाई की है. 

 ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग

आंकड़ों की मानें तो भारत ने अगस्त 2025 में रूस से औसतन 1.72 मिलियन बैरल प्रति दिन कच्चा तेल आयात किया है. हालांकि, अगले महीने ही ये आंकड़ा थोड़ा घट गया और 1.61 मिलियन बैरल प्रति दिन रह गया. 

ये खबर भी पढ़ें- US: नोबेल प्राइज न मिलने से निराश हैं ट्रंप, कहा- मैंने आठ महीने में ही आठ युद्ध रुकवाए, फिर भी नजरअंदाज किया

US Trump Donald Trump
Advertisment