/newsnation/media/media_files/2025/08/27/trump-file-2025-08-27-09-29-53.jpg)
Donald Trump (File)
Tariff Row: अमेरिका और भारत के रिश्तों में इन दिनों खटास आ गई है. वजह है- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाना. ट्रंप के फैसले ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को तनावग्रस्त कर दिया है. दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ अमेरिका ने भारत पर लगाया है. इस बीच, अमेरिका के सासंदों ने डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी है.
अमेरिका के 19 सांसदों ने जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने ट्रंप से अनुरोध किया है कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को सुधारना चाहिए. दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने पर जोर देना चाहिए. सांसदों ने राय दी है कि भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम कर देना चाहिए.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: विदेश में बनने वाली फिल्मों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, इस उदाहरण से समझाई अपनी बात
एक दिन पहले लिखा था पत्र
कहा जा रहा है कि ये पत्र सासंदों ने आठ अक्टूबर को ही लिखा है. पत्र में सासंदों ने कहा कि अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ की वजह से ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते खराब हो गए हैं. पत्र में उन्होंने कहा कि दोनों देशों पर इस वजह से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुक’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर PM मोदी की प्रतिक्रिया, कहा- हम दोनों पक्के दोस्त
भारत को अमेरिकी सांसदों ने ट्रेडिंग पार्टनर करार दिया
अमेरिका के सासंदों ने भारत को ट्रेडिंग पार्टनर करार दिया है. अमेरिका मैन्युफैक्चरिंग सेमीकंडक्टर से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और ऊर्जा तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख सामाग्रियों के लिए भारत पर ही निर्भर है. सासंदों ने कहा कि भारत पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, जिससे भारत-अमेरिका के रिश्तों पर असर तो पड़ ही रहा है, साथ ही अमेरिकी घरों के खर्चों में भी इजाफा हो रहा है. इसी के साथ वैश्विक स्तर पर अमेरिका की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा भी बाधित हो रही है.
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: 'भारत और पाकिस्तान को एक चश्मे से देखने की गलती न करें', बाइडन सरकार के अधिकारियों की सलाह
टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘घबराने की बात नहीं है, अमेरिका से हमारी बातचीत जारी है’, टैरिफ मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल