Tariff Row: ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुक’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर PM मोदी की प्रतिक्रिया, कहा- हम दोनों पक्के दोस्त

Tariff Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को पक्का दोस्त बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

Tariff Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को पक्का दोस्त बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi Trump File

PM Modi-Trump (NN)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि वाशिंगटन और दिल्ली के बीच जारी व्यापार वार्ता के सफल परिणाम आएंगे. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका बहुत पक्के मित्र हैं और मैं भी आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. 

Advertisment

पहले जानें क्या बोले थे ड्रोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने कहा कि ये घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वाशिंगटन और दिल्ली के बीच हो रही व्यापार वार्ता के अच्छे परिणाम आएंगे. मैं अपने अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे यकीन है कि दोनों महान देशों की इस बातचीत का अच्छा परिणाण आएगा. 

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: 'पश्चिम को भारत के साथ सम्मानजनक नीति अपनानी होगी', टैरिफ मुद्दे पर बोले फिनलैंड के राष्ट्रपति

अब जानें पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी

ट्रंप के इसी बयान पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका पक्के दोस्त हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए असीम संभावनाएं पैदा करेंगी. हमारी टीम इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. ट्रंप से बातचीत करने के लिए मैं उत्सुक हूं. दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए साथ में काम करेंगे. 

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  Tariff Row: 'भारत और पाकिस्तान को एक चश्मे से देखने की गलती न करें', बाइडन सरकार के अधिकारियों की सलाह

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: भारत पर और टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, पोलैंड के पत्रकार के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब

Donald Trump PM modi Trump US Tariff Row
Advertisment