/newsnation/media/media_files/2025/09/05/finland-presidents-says-west-should-follow-respectful-policy-with-india-amid-tariff-row-2025-09-05-08-14-39.png)
Tariff Row
Tariff Row: इन दिनोें दुनिया भर में ट्रंप के टैरिफ की ही चर्चाएं हैं. ट्रंप के टैरिफ से हर कोई परेशान है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इस बात से भारत ही नहीं बल्कि हर देश हैरान हैं. इसकी दो वजहे हैं, पहली- भारत और अमेरिका के बीच पिछले 11 वर्षों से बहुत गहरे रिश्ते थे और दूसरा- भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. खुद अमेरिका में ही भारत पर लगाए गए टैरिफ का विरोध हो रहा है.
अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: भारत पर और टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, पोलैंड के पत्रकार के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब
इन सबके बीच फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने साफ कहा कि यूरोप और पश्चिमी देशों को भारत के साथ सम्मानजनक और सहयोगात्मक नीति अपनाना होगा नहीं तो हम सबके वैश्विक प्रभाव के शून्य होने का खतरा है.
भारत पर थोपे गए टैरिफ
लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस में स्टब ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ समिट शिखर सम्मेलन के जरिये पश्चिम को ग्लोबल साउथ की ताकत की चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा कि मेरा संदेश सिर्फ यूरोप के सहयोगियों के लिए नहीं है बल्कि अमेरिका के लिए भी है. अगर हम सम्मानजनक विदेश नीति भारत जैसे ग्लोबल साउथ के लीडर के साथ नहीं रखते हैं तो हम ये खेल हार जाएंगे. इस वजह से मेरा मानना है कि चीन में हुई बैठक हम सबको ये याद दिलाने का अवसर है कि दांव पर क्या-क्या लगा है. हम लोग पुरानी वैश्विक व्यवस्था को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘भारत हमसे 100%-200% टैरिफ वसूलता था, हम व्यापार नहीं कर पा रहे थे’, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 50% टैरिफ लगाने का कारण
ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को दशकों पीछे ले जा रहे
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने इस बीच एक दिन पहले फिर से कहा कि अमेरिका की वर्तमान नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के करीब जा रहे हैं. भारत, चीन और रूस के बीत फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं. भारत-अमेरिका के संबंध दशकों पीछे जा रहे हैं.
अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: नितिन गडकरी ने बताया क्यों दादागिरी करते हैं कुछ देश, बोले- भारत को निर्यात बढ़ाने की जरूरत