Tariff Row: ‘घबराने की बात नहीं है, अमेरिका से हमारी बातचीत जारी है’, टैरिफ मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Tariff Row: दुनिया भर में टैरिफ सबसे का बड़ा विषय है. भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस पर पीयूष गोयल का कहना है कि अमेरिका से बातचीत जारी है.

Tariff Row: दुनिया भर में टैरिफ सबसे का बड़ा विषय है. भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस पर पीयूष गोयल का कहना है कि अमेरिका से बातचीत जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Piyush Goyal Says Our Talk continues with US on Tariff Row

Piyush Goyal (NN)

Tariff Row: दुनिया भर में इन दिनों ट्रंप के टैरिफ की दुनिया भर में चर्चाएं हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टैरिफ मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक संतुलित, निष्पक्ष और न्यायसंगत समझौते पर पहुचेंगे. 

Advertisment

गुरुवार को एक साक्षात्कार में उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है. मुजे नहीं लगता इसमें घबराने की कोई भी जरूरत है. बातचीत होने देनी चाहिए. अमेरिका के साथ हमारे संबंध हैं. मुझे विश्वास है कि हम इनमें से कुछ मुद्दों को सुलझा लेंगे और एक निष्पक्ष, संतुलित और न्यायसंगत समझौते पर पहुंचेंगे.  

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Tariff Row: 'पश्चिम को भारत के साथ सम्मानजनक नीति अपनानी होगी', टैरिफ मुद्दे पर बोले फिनलैंड के राष्ट्रपति

Tariff Row: 'बातचीत में कोई समय-सीमा नहीं होती'

बातचीत की समय-सीमा क्या है इस सवाल पर उन्होंने काह कि बातचीत की कोई टाइमलाइन नहीं होती. धैर्य के साथ आपको ये करना होता है क्योंकि ये लंबे समय के लिए है. 

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Tariff Row: भारत पर और टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, पोलैंड के पत्रकार के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये जवाब

Tariff Row: भारत पर अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. 25 प्रतिशत टैरिफ जवाबी टैरिफ है तो वहीं, 25 प्रतिशत टैरिफ दंडात्मक टैरिफ. अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ लगा रहा है. यानी 100 रुपये वाला भारतीय सामान अमेरिका में 150 रुपये में बिकेगा. 

अमेरिका और उसके टैरिफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Tariff Row: ‘भारत हमसे 100%-200% टैरिफ वसूलता था, हम व्यापार नहीं कर पा रहे थे’, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 50% टैरिफ लगाने का कारण

Piyush Goyal US Tariff Row
Advertisment