US: नोबेल प्राइज न मिलने से निराश हैं ट्रंप, कहा- मैंने आठ महीने में ही आठ युद्ध रुकवाए, फिर भी नजरअंदाज किया

US: नोबेल प्राइज न मिलने पर डोेनाल्ड ट्रंप निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा मैंने आठ युद्ध रुकवाएं फिर भी मुझे नोबेल प्राइज नहीं मिला.

US: नोबेल प्राइज न मिलने पर डोेनाल्ड ट्रंप निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा मैंने आठ युद्ध रुकवाएं फिर भी मुझे नोबेल प्राइज नहीं मिला.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल प्राइज न मिलने से निराश हैं. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें ही इस साल शांति का नोबेल प्राइज मिलेगा. ट्रंप ने एक बार फिर से नोबेल प्राइज न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया के आठ युद्ध रुकवाएं हैं. बावजूद इसके मुझे नजरअंदाज किया गया है. 

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘मैंने सात युद्ध रुकवाएं हैं, मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए’, फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मांग

ट्रंप ने कहा कि मैंने टैरिफ के नाम पर बहुत सारे युद्ध रुकवाएं हैं. जैसे- भारत और पाकिस्तान. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत भारी युद्ध हो रहा था. सात विमान तबाह हो चुके थे. फिर मैंने उनसे कहा कि आप अगर युद्ध नहीं रोकोगे तो आपके सामान पर मैं 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. दोनों नेताओं से मैंने बात की. दोनों नेता मुझे पंसद हैं. बातचीत के बाद ही अगले दिन उन्होंने तनाव कम करने का फैसला कर लिया है. 

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: स्पेशल टोपी पहनकर ट्रंप बोले, मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया

ट्रंप बोले- युद्ध रुकवाना मेरा पसंदीदा काम

ट्रंप ने कहा कि मुझे युद्ध रुकवाना पसंद हैं. मुझे ऐसे फैसले लेना पसंद है, जो टकराव को रोकते हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध रोके हैं. आठ महीने में मैंन आठ युद्ध रोक दिए हैं. लेकिन क्या इसके लिए मुझे नोबेल पुरस्कार मिला है. बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि अगले साल मुझे जरूर ये पुरस्कार मिलेगा. शायद सैकड़ों-लाखों लोगों की मैंने जान बचाई है.

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  Israel-Hamas War: इस्राइल-हमास युद्ध को रुकवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कसी कमर, दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

हमास-इस्राइल युद्ध भी ट्रंप ने रुकवाया

ट्रंप ने हाल में इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से जारी युद्ध की मध्यस्थता की और दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता करवाया, जिससे इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध रुक गया है.

डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: विदेश में बनने वाली फिल्मों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ, इस उदाहरण से समझाई अपनी बात

US Donald Trump
Advertisment