/newsnation/media/media_files/2025/01/27/nUGX7cUIbbjYJa4ICcCe.png)
TrumP (ANI)
Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी में हनुक्का त्योहार मना रहे लोगों पर आतंकी हमला हो गया. हमले में अब तक 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हनुक्का मना रहे लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें गर्व से ये त्योहार मनाना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने कहा कि हनुक्का मना रहे लोगों के लिए ट्रंप का संदेश है कि यहूदियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें गर्व से त्योहार मनाना चाहिए. उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए और पता होना चाहिए कि वे कौन हैं.
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले से सतर्क हुए दुनिया भर के देश, लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित अन्य शहरों ने बढ़ाई सुरक्षा
ऑस्टेलियाई सुरक्षा एजेंसी ने क्या कहा
बोंडी बीच पर हुए हमले के बारे में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि देश का सुरक्षा माहौल कमजोर दौर में प्रवेश कर गया है. नई धमकियां मिल रही हैं. एजेंसी ने आशंका जताई है कि देश में और भी हमले हो सकते हैं, जिसमें आसानी से मिलने वाले हथियारों का इस्तेमाल होगा. आतंकी आसान सी रणनीति के तहत हमला करेंगे. हमले बड़े शहरों में आमतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में होते हैं. हमले अधिकांश अकेले या फिर छोटे-छोटे समूहों द्वारा किए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, त्योहार मनाने के लिए बीच पर दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे. जब गोलीबारी हुई, उस वक्त करीब एक हजार लोग मौजूद थे. हमला खास तौर पर सिडनी के यहूदी लोगों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. 40 से अधिक लोग अब भी घायल हैं. हमलावर दो थे, जिसमें से एक को मौके पर ही गोली मार दी गई थी. वहीं दूसरा हमलावर गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान अब तक जारी नहीं की है.
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sydney Bondi Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर की गई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16, अस्पताल में अब भी 40 लोग भर्ती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us