/newsnation/media/media_files/2025/12/14/australia-antisemitic-attacks-2025-12-14-22-58-47.jpg)
यहूदी-विरोधी हमले (एआई इमेज) Photograph: (Grok AI)
इजराइल और गाजा के बीच अक्टूबर 2023 में शुरू हुए युद्ध के बाद से ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोधी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ. सिडनी और मेलबर्न जैसे शहरों में यहूदी समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थलों, व्यवसायों और निजी संपत्तियों को लगातार निशाना बनाया गया. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इसे संगठित और सुनियोजित हिंसा के रूप में देखा है.
यहूदी ब्रेककी पर धमकी भरे मैसेज
25 मई 2024 को मेलबर्न के सबसे बड़े यहूदी स्कूल में ग्रैफिटी की गई. इसके बाद अक्टूबर में सिडनी में यहूदी बेकरी पर धमकी भरे संदेश लिखे गए. 17 और 20 अक्टूबर को बोंडी क्षेत्र में एक ब्रेवरी और कोषेर डेली को आग के हवाले कर दिया गया. इन मामलों की जांच में एक पूर्व बाइकर्स गैंग सदस्य पर आरोप लगाए गए, हालांकि उसने आरोपों से इनकार किया.
क्या ईरान के इशारे हो रही हैं घटनाएं?
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बाद में कहा कि राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की जानकारी के अनुसार कुछ हमले ईरानी सरकार के निर्देश पर किए गए. दिसंबर 2024 में मेलबर्न के अडास इजराइल सिनेगॉग पर आगजनी को संदिग्ध आतंकी हमला माना गया. अगस्त 2025 में दो लोगों पर आरोप तय किए गए और इस मामले में भी ईरान की भूमिका का दावा किया गया.
लगातार हुई हिंसा
नवंबर और दिसंबर 2024 में सिडनी के पूर्वी इलाकों में कारों को जलाया गया और इमारतों में तोड़फोड़ हुई. जनवरी 2025 में सिनेगॉग के बाहर धमकियां, स्वस्तिक चिन्हों की ग्रैफिटी और आगजनी की कोशिशें सामने आईं. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इसे यहूदी-विरोधी अपराधों में खतरनाक बढ़ोतरी बताया.
गर्वमेंट ने क्या किया?
फेडरल पुलिस ने यहूदी-विरोधी अपराधों के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई. राज्य सरकारों ने नफरत भरे भाषण के खिलाफ कानून सख्त किए और पूजा स्थलों के बाहर विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध की घोषणा की. जनवरी 2025 में राष्ट्रीय कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई गई.
जुलाई में भी यहूदियों पर आफत
4 जुलाई को मेलबर्न के ईस्ट मेलबर्न सिनेगॉग में आगजनी के कारण श्रद्धालुओं को भागना पड़ा. 14 दिसंबर को हनुक्का की पहली रात सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर दिया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए. यह घटना अब तक की सबसे घातक यहूदी-विरोधी हिंसा मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी इन घटनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती मानते हुए जांच और सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में दो और नागरिकों को मार डाला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us