/newsnation/media/media_files/2025/12/15/sydney-bondi-beach-shooting-2025-12-15-05-54-09.jpg)
Sydney Bondi Beach Shooting:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुए भीषण गोलीकांड ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है. ताजा अपडेट्स के मुताबिक, इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है, जिसने इस घटना को और भी ज्यादा दर्दनाक बना दिया है.
उत्सव मना रहे लोगों पर की गई गोलीबारी
आपको बता दें कि रविवार (14 दिसंबर) शाम हनुक्का उत्सव के पहले दिन के मौके पर बॉन्डी बीच पर यहूदी समाज के सैकड़ों लोग जमा हुए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था, तभी अचानक हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और कई परिवार एक-दूसरे से बिछड़ गए.
यह भी पढ़ें-यहूदियों पर हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर भड़के नेतन्याहू, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
हमले में अब तक मारे गए 16 लोग
न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने बताया कि रात भर में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की टीमें घायलों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. तीन अन्य बच्चों का भी इलाज चल रहा है.
Death toll rises to 16, with 40 hospitalised after shooting targeting Jewish community in Australia's Bondi Beach
— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/RZsRY0pUmS#Deathtoll#rises#shooting#Jewishcommunity#Australia#BondiBeachpic.twitter.com/IFPab9fFxU
घटना की जांच जारी, पुलिस अलर्ट
अधिकारियों का कहना है कि यह हमला सुनियोजित था और इसका मकसद खास तौर पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाना था. हनुक्का जैसे धार्मिक आयोजन को चुनना नफरत और डर फैलाने की मंशा को दिखाता है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को आतंकी हमला मानकर जांच कर रही हैं. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
घटना के बाद बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया. आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिलाया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us