Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले से सतर्क हुए दुनिया भर के देश, लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित अन्य शहरों ने बढ़ाई सुरक्षा

Jews Attack: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के बोंडी बीच पर हुए अटैक की वजह से हर कोई हैरान है. लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित दुनिया भर के शहरों में यहूदी त्योहार हनुक्का के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Jews Attack: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के बोंडी बीच पर हुए अटैक की वजह से हर कोई हैरान है. लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित दुनिया भर के शहरों में यहूदी त्योहार हनुक्का के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
London Berlin NewYork tightening security for Hanukkah after Sydney Bondi Beach Shooting

File Photo

Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को चौंका दिया है. क्या लंदन, क्या न्यूयॉर्क और क्या बर्लिन दुनिया भर के शहरों में यहूदी त्योहार हुनक्का के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले के बाद से सतर्कता बढ़ाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी की बर्लिन पुलिस ने कहा कि उन्होंने बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई. जर्मनी वैसे भी अब इस्राइल और यहूदियों का विशेष रूप से ध्यान रखता है. 

Advertisment

अन्य देशों के नेताओं ने क्या कहा?

अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शहर में हुनक्का आयोजनों और प्रार्थना स्थलों के करीब अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. लंदन पुलिस का भी यही कहना है. उन्होंने कहा कि हमने भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है. इसके अलावा, यूरोपीय देश फ्रांस के आंतरिक मंत्री लारेंट नुनेज ने भी स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 14 से 22 दिसंबर तक यहूदी पूजा स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले

चबाड ने किया था आयोजन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी के बोंडी बीच पर चबाड की बोंडी बीच ने हुनक्का कार्यक्रम का आयोजन किया था. चबाड को लुबाविच के नाम से जाना जाता है. चबाड न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन में स्थित एक वैश्विक संगठन है. संगठन दुनिया भर में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सेवाओं के जरिए यहूदी जीवन को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए समर्पित है.

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sydney Bondi Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर की गई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16, अस्पताल में अब भी 40 लोग भर्ती

ऐसे मनाते हैं हनुक्का

हनुक्का आठ रात और आठ दिनों का त्योहार है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 28 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच कभी भी पड़ सकता है. इस त्योहार को नौ शाखाओं वाले एक मोमबत्ती स्टैंड पर मोमबत्तिया जलाकर मनाया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- यहूदियों पर हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर भड़के नेतन्याहू, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Sydney Beach Shooting
Advertisment