US Crime: अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी, तीन की मौत, कई घायल

अमेरिका में एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी हो गई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं, कुछ लोग घायल भी है. पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अमेरिका में एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी हो गई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं, कुछ लोग घायल भी है. पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Photo 1

File Photo (Freepik)

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी का मामला सामने आया है. अमेरिका में एक हमलावर ने एक रेस्टोरेंट पर गोलीबारी कर दी. हादसे में करीब तीन लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल भी हुए है. गोलीबारी के बाद से हमलावर वहां से फरार हो गए हैं. घटना अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की है. 

Advertisment

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Hindu Temple Attack: अमेरिका के एक और हिंदू मंदिर पर हमला, उपद्रवियों ने लिखे आपत्तिजनक नारे

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी शनिवार को रात में करीब साढ़े नौ बजे हुई है. फायरिंग अमेरिकन फिश कंपनी पर हुई है. बता दें, ये स्थान करीब 20 मील दक्षिण में साउथपोर्ट यॉट बेसिन क्षेत्र में 150 यॉट बेसिन ड्राइव पर स्थित है. ये एक लोकप्रिय पब और क्लब है.

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Flight Fire: अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में लगी आग, फ्लाइट में सवार थे 172 लोग

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

गोलीबारी में कम से कम सात लोगों को गोलियां लगी है, जिसमें से तीन लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई. घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय असप्ताल में भेजा है. वहां उनका इलाज हो रहा है और वे भर्ती हैं. हालांकि, इस बारे में अधिकारियों ने घटना के बारे में अब तक कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है. 

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Attacks: न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी ने 11 लोगों को मारी गोली

जानें क्या बोले शहर के अधिकारी

शहर प्रबंधक नोआ साल्डो ने बताया कि एक नांव रेस्टोरेंट के पास आकर रुकी. उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद तुरंत भाग गए. चूंकि वहां भीड़ थी, जिस वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग घायल भी हो गए हैं. उनका कहना है कि घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Flood: अमेरिका के छह राज्यों में बाढ़, अब तक 14 की मौत; 9 करोड़ लोग ठंड से प्रभावित

US US crime
Advertisment