/newsnation/media/media_files/2025/01/02/6sKA4EY8sCKc7MNqvXr3.png)
US Attacks
US Attacks: अमेरिका के एक और धमाका हो गया है. न्यू आर्लिन्स और लॉस वेगास के बाद न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में गोलीबारी हो गई. हमलावर ने 11 लोगों को गोली मार दी है. क्वींस के अमजूरा नाइटक्लब में गोलीबारी हुई है. घटना एक जनवरी को रात 11.45 बजे की है.
अमजूरा इवेंट हॉल के पास हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. यहां उनका इलाज हो रहा है. घटना के बाद इवेंट हॉल के पास NYPD की यूनिट जमा हो गई है. घटनास्थल की जांच हो रही है. सिटीजन ऐप की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में शामिल दो लोग अब भी फरार हैं. बता दें, रात 11.45 बजे ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी. इस वजह से हड़कंप मच गया. कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आईं हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladeshi Hindu: बांग्लादेशी कोर्ट से चिन्मय कृष्ण प्रभु को मिला बड़ा झटका, जेल से बाहर आने के आसार खत्म
घटना की जानकारी मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस विभाग तुरंत मौके पर पहुंची. SWAT टीमों को भी तैनात किया गया है. आसपास के रास्तों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है. अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Donald Trump के होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में हुआ बड़ा ब्लास्ट, एक मौत, सात घायल; देखें VIDEO
US Attacks: घर में जाकर तलाशी ले रही पुलिस
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय एजेंसियों के अनुसार, टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. पीड़ितों की मदद की जा रही है. आसपास के घरों में पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है. घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल जाए, इसके लिए सीसटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
US Attacks: ट्रंप होटल के पास हुआ ब्लास्ट
इससे पहले, अमेरिका के लॉस वेगस में स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला का एक साइबरट्रक खड़ा था, जिसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में ड्राइवर की मौत हो गई है. सात लोग घायल हो गए हैं. आतंकी घटना की तरह ही एफबीआई मामले की जांच कर रही है. बता दें, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही ट्रंप इंटरनेशनल होटल के मालिक हैं और टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं.