/newsnation/media/media_files/2025/03/02/FEoCJydDwij8ErwoCjiD.jpg)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री Keir Starmer Photograph: (Social Media)
World Conflict: यूक्रेन संकट को लेकर UK, France और Ukraine ने मिलकर एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता Keir Starmer ने खुलासा किया कि ये तीनों देश अमेरिका के सामने शांति प्रस्ताव (Peace Proposal) पेश करेंगे, जिससे युद्ध को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया जा सके.
Starmer का बड़ा बयान
Keir Starmer ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि यूक्रेन संकट का कूटनीतिक हल निकालने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस मिलकर अमेरिका के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युद्ध को खत्म करने के लिए सभी देशों को ठोस कदम उठाने होंगे.
क्या है इस प्रस्ताव का मकसद?
तीनों देशों द्वारा मिलकर रखे इस प्रस्ताव से यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के लिए संभावित समझौते पर चर्चा की जाना तथा रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक वार्ता को बढ़ावा दिया जाना. यूरोप में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करना एवं अमेरिका को एक मजबूत रणनीति के तहत इस प्रस्ताव में शामिल करना इस प्रस्ताव का मकसद है.
अमेरिका की भूमिका अहम
यूक्रेन को समर्थन देने में अमेरिका की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. इस प्रस्ताव में अमेरिका की भागीदारी से युद्धविराम और शांति वार्ता को और मजबूती मिल सकती है. हालांकि, अभी तक अमेरिकी प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
रूस की प्रतिक्रिया का इंतजार
रूस पहले भी इस तरह के शांति प्रस्तावों को खारिज करता रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Vladimir Putin की सरकार इस नए प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
क्या इस बार शांति की राह खुलेगी?
यूक्रेन-रूस युद्ध को दो साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक कई शांति वार्ताएं असफल रही हैं. लेकिन UK, France और Ukraine के इस नए प्रयास से उम्मीद की किरण नजर आ रही है.