इस्राइल ने गाजा पट्टी में सभी सहायताओं और आपूर्ति पर रोक लगा दी है. इस्राइल ने कहा कि वे गाजा पट्टी जाने से सभी वस्चुओं और आपूर्तियों की एंट्री को रोक रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में अधिक जानकारी तो नहीं दी लेकिन चेतावनी दी कि अगर हमास इस्राइल की ओर से युद्ध विराम के विस्तार के लिए के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को नहीं मानता है तो उसे अतिरिक्त परिणाम भुगतने होंगे.
युद्ध विराम का पहला चरण खत्म
ये साफ नहीं है कि सहायता की आपूर्ति पूर्ण रूप से रोक दी गई है या फिर नहीं. इस्राइल और हमास युद्ध विराम का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया है. दोनों पक्षों की ओर से दूसरे चरण पर बात नहीं की गई. इस्रराइल ने रविवार को कहा कि रमजान या फिर 20 मार्च तक युद्ध विराम के पहले चरण को बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है. इस्राइल ने बताया कि ये प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन के मध्यपूर्वीय दूत स्टीव विटकॉफ ने दिया है.
ये भी पढ़ें- Gaza: गाजा से पीछे हटने लगी इस्राइली सेना, शांति समझौते के अगले चरण के लिए कतर गया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल
अमेरिका शांति समझौते के लिए कर रहा है प्रयास
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास आधे बंधकों को पहले दिन रिहा करेगा और बाकी लोगों को स्थाई युद्ध विराम पर समझौता होने के बाद रिहा करे. अमेरिका ने मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं है. बता दें, अमेरिका पिछले एक साल से इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता कर रहा है. हमास की ओर से अब तक प्रस्ताव के बारे में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- गाजा में रिजॉर्ट सिटी बनाएगा US: डोनाल्ड ट्रंप बोले-ये पर्यटन-रोजगार का केंद्र बनेगा, इस्राइल ने फैसले को सराहा
इस्राइल ने स्वीकारा प्रस्ताव
हमास ने भले ही प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया न दी हो पर इस्राइल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इसमें शांति समझौते और अस्थायी युद्धविराम की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हमले रोक सकता है इस्राइल, हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई संभव, जानें कैसे