Israel-Hamas War: गाजा में हमले रोक सकता है इस्राइल, हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई संभव, जानें कैसे

इस्राइल और फलस्तीन के लिए अगले 24 घंटे बहुत अहम है. क्योंकि हमास इस्राइली और विदेश नागिरकों को रिहा कर सकता है और शांति समझौता हो सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Israel Hamas war likely to end due to shanti Varta

Israel Hamas war

इस्राइल और हमास के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध हो रहा है. युद्ध से इस्राइल और फलस्तीन दोनों ही देशों को नुकसान हुआ है. लेकिन गाजा में अगले 24 घंटे बहुत अहम हैं. हमास के चंगुल में फंसे इस्राइली और विदेशी नागिरकों की रिहाई हो सकती है और युद्ध रुक सकता है. 

Advertisment

ट्रंप और बाइडन दोनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

रविवार रात शांति वार्ता खत्म हुई. सोमवार को समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया. समझौते का अंतिम स्वरूप इस्राइल और हमास दोनों पक्षों के नेतृत्व को भेज दिया गया है. गाजा युद्ध विराम के लिए हुई अंतिम दौर की बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी भी शांति वार्ता के अंतिम दौर में शामिल हुए. अमेरिकी, कतरी और मिस्र के अधिकारियों ने दोनों पक्षों की मध्यस्थता की. 

ये खबर भी पढ़ें- साल भर में बर्बाद हुआ GAZA: हमास के हमले का खामियाजा भुगत रहा फलस्तीन, गाजा में 42000 तो इस्राइल में 1200 लोगों की मौत

कतर के विदेश मंत्री ने नहीं की कोई टिप्पणी

मामले में कतर के विदेश मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने साफ इनकार कर दिया है. बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे बहुत महत्वपर्ण हो सकते हैं. 

हमास बंधकों को छोड़ने को तैयार

सूत्रों की मानें तो बंधकों की रिहाई के लिए हमास तैयार हो गया है. इस्राइली सरकार इसके बदले में फलस्तीनियों कैदियों को जेल से आजाद करने के लिए सहमत हो गई है. हालांकि, शांतिवार्ता के समझौते का मुख्य हिस्सा गाजा में स्थायी युद्ध विराम और इस्राइली सेना की गाजा को खाली करने की हमास की मांग है. समझौते में इन बिंदुओं पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई और यही बिंदु सबसे अहम है. 

युद्ध में अब तक 42 हजार से अधिक लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस्राइल के हमले में 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मृतकों 16 हजार से अधिक तो सिर्फ बच्चे हैं. एक लाख लोग घायल है तो 10 हजार लोग लापता हो गए हैं. हैं. वहीं, इस्राइल में अब तक 1,139 लोगों की मौत हुई है.  

ये खबर भी पढ़ें- Israel Hamas: युद्ध विराम के लिए हमास ने इस्राइल के सामने रख दी यह शर्तें, क्या इस बार हो पाएगा समझौता?

Israel Hamas War
      
Advertisment