Turkey Blast: तुर्किए की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Turkey Blast: तुर्किए की एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हो गया. जिसमें फैक्ट्री की इमारत गिर गई. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.

Turkey Blast: तुर्किए की एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हो गया. जिसमें फैक्ट्री की इमारत गिर गई. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Turkey Factory Blast

तुर्किए की फैक्ट्री में जोरदार धमाका Photograph: (Social Media)

Turkey Blast: तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका तुर्किए के बालीकेसिर प्रांत में स्थित एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुआ है. बालीकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताउग्लु ने कहा कि ये धमाका बालीकेसिर प्रांत के कारेसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल भी हुए हैं.

अभी सामने नहीं आई धमाके की वजह

Advertisment

बताया जा रहा है कि जेडएसआर एम्युनिशन प्रोडक्शन नाम की कंपनी में धमाका हुआ है. हालांकि अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आई है. वहीं धमाके की तीव्रता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई है. जिसमें कई लोग दब गए. फिलहाल जांच एजेंसियां हादसे की जांच कर रही हैं और ये पता चलाने की कोशिश कर रही हैं कि ये धमाका हुआ कैसे. इसके साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश

पिछले 10 साल से चल रही है फैक्ट्री

सोशल मीडिया में सामने आए इस विस्फोट की कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि तुर्क के उत्तर पश्चिम में फ़ैक्ट्री के ऊपर आग का गोला और धुआं उठ रहा है. सरकार के संचार निदेशालय ने कहा है कि अग्निशमन दल और पैरामेडिक्स को घटनास्थल पर भेजा गया और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह फैक्ट्री हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री बनाने में माहिर है और 2014 से काम कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Ismail Haniyeh Death: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या किसने की, पांच महीने बाद आया सामने, अभी जानें

पिछले साल तुर्किए में आया था विनाशकारी भूकंप

बता दें कि तुर्किए में पिछले साल विनाशकारी भूकंप आया था. 6 फरवरी 2023 को आए भूकंप से भारी तबाही मची थी. इस भूकं का सबसे ज्यादा असर तुर्किए के गाजियांटेप इलाके में देखने को मिला था. जहां कई इमारतें धराशायी हो गईं जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. इस भूकंप के चलते तुर्किए को करीब 104 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ था. तुर्किए में आया वह भूकंप उस साल का सबसे भयंकर और विनाशकारी आपदा था. जिसके चलते तुर्किए की जमीन तीन मीटर खिसक गई थी.

ये भी पढ़ें: EPFO Hike: पेंशन वालों की लगी बंपर लॉटरी, जानें नए साल में कितना होगा इजाफा

world news in hindi World News International news in Hindi International News Turkey news Turkey Blast Blast in Turkey
Advertisment