हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानिया को आखिर किसने मारा है. यह लंबे समय से चर्चा का विषय है. हालांकि, अब इससे पर्दा उठ गया है कि हानिया को किसने तेहरान में घुसकर मारा है. इस्राइल के रक्षामंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हानिया को ठिकाने लगाने वाले का खुलासा कर दिया है. बता दें, हानिया जुलाई में मारा गया था.
इस्राइली रक्षा मंत्री इजरायल कॉट्ज ने बताया कि इन दिनों हूती संगठन इस्राइल में मिसाइलें दाग रहा है. मैं उन्हें साफ करना चाहता हूं कि हमने हमास को मार गिराया है. हमने हिजबुल्ला को हरा दिया है. ईरान के डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर हमने उनके प्रोडक्शन सिस्टम को बर्बाद कर दिया है. हमने सीरिया में भी असद की सत्ता को उखाड़ दिया है. हमने सभी बुरी चीजों पर हमला किया है. हम अब यमन के हूतियों पर भी कड़ा हमला करेंगे.
इस्राइली रक्षा मंत्री ने कहा कि इस्राइल हूतियों के पूरे ढांचे को तबाह कर देगा. हम उनके आकाओं के सर धड़ से अलग कर देंगे, जैसे हमने हानिया, नसरल्लाह और सिनवार को तेहरान, लेबनान और गाजा में घुसकर मारा. हम सना में भी ऐसा ही कहर बरसाएंगे. कॉट्ज के बयान से साफ हो गया है कि इस्राइल ने ही हानिया को ठिकाने लगाया था.
ईरान ने पहले ही इस्राइल पर मढ़े थे आरोप
बता दें, हानिया हमास का इंटरनेशनल चेहरा था. वह शांतिवार्ता के लिए अतंरराष्ट्रीय वार्ता में भी शामिल होता था. जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में हानिया की हत्या हुई थी. ईरान ने इस्राइल पर उस वक्त आरोप लगाए थे. हालांकि, इस्राइल ने उस वक्त चुप्पी बरती और सार्वजनिक रूप से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली.
इस्राइल का गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला
हानिया और सिनवार की हत्या करने के बाद भी इस्राइल गाजा में ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस्राइल का कहना है कि वह जब तक हमास को जड़ से खत्म नहीं कर देता है, वह शांत नहीं बैठेगा. इस बीच, इस्राइल ने गाजा पर फिर से गाजा पट्टी में हमला कर दिया. हमले में पांच बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई.