IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से गुजरात टायटंस ने अच्छी खरीददारी की और मैच विनर खिलाड़ियों से सजी टीम तैयार कर ली. इस टीम में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन, अगर कप्तान शुभमन गिल को ट्रॉफी जीतनी है, तो उस खिलाड़ी को सारे मैच खिलाने होंगे, जो 7 आईपीएल शतक लगा चुका है. इस प्लेयर को खरीदने के लिए नीलामी में फ्रेंचाइजी अड़ गई और 15 करोड़ 75 लाख रुपये में उसे खरीदा.
गुजरात टायटंस के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से गुजरात टायटंस ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. वह राशिद खान और शुभमन गिल के बाद इस टीम में शामिल तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें खरीदने के लिए गुजरात ने 15 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए. वहीं, आपको बता दें, गुजरात ने 18 करोड़ रुपये देकर राशिद खान को और 16.50 करोड़ रुपये में शुभमन गिल को रिटेन किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी
शुभमन गिल के साथ करेंगे ओपनिंग
IPL 2025 में जोस बटलर गुजरात टायटंस का हिस्सा बन चुके हैं और वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे. सोचकर देखिए जब एक छोर से शुभमन और दूसरे छोर से बटलर गेंदबाजों की पिटाई करेंगे, तो गुजरात की शुरुआत कितनी धमाकेदार होगी. कहीं ना कहीं इंग्लिश क्रिकेटर का ओपन करना GT के लिए काफी फायदेमंद होगा.
IPL में जड़ चुके हैं 7 शतक
स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक कमाल के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए. उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संन्यास लेते ही बदल गए हैं अश्विन के सुर, धोनी की तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR के लिए सबसे मैच विनर होंगे ये 3 खिलाड़ी, नंबर-1 तो अकेले ही जिता देगा मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल