IPL 2025: संन्यास लेते ही बदल गए हैं अश्विन के सुर, धोनी की तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले हैं. अब उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए बयान दिया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले हैं. अब उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS DHONI RAVI ASHWIN IPL

Ravi Ashwin

Ravi Ashwin: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अचानक संन्यास लेकर रविचंद्रन अश्विन घर लौट आए हैं. इसके बाद से ही वह चर्चा में बने हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने कहा कि वह अपने बचे हुए क्रिकेट के बचे हुए सालों को आईपीएल में बिताएंगे. दिग्गज की आईपीएल 2025 में घर वापसी हुई है और वह एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं. 

Advertisment

धोनी रखते हैं मूल बातों का ध्यान

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है. फिर चाहें वह आईपीएल की बात हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की. अब एक बार फिर IPL 2025 में अश्विन माही के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले हैं. हालांकि, अब CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन जाहिर तौर पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी माही हैं. अश्विन ने धोनी की कप्तानी की खूब तारीफ की है.

उनका कहना है कि, 'मैदान पर एमएस धोनी की मूल बातों का ध्यान रखते हैं. उनकी ये खासियत और सादगी ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. मुझे लगता है कि माही ज्यादातर बेसिक चीजें सही करते हैं और उन्हीं पर ज्यादा फोकस करते हैं. ज्यादातर कप्तान बुनियादी बातों को अहमियत नहीं देते, जिससे खेल उनके लिए और मुश्किल हो जाता है.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

बॉलर्स को लेने देते हैं अपने फैसले

अश्विन ने आगे बताया की धोनी कभी भी किसी गेंदबाज के प्लान के बीच में कुछ नहीं कहते. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, 'उदाहरण के लिए, धोनी गेंदबाज को कभी नहीं बताते कि कहां गेंदबाजी करनी है. पहली बात वह कहेंगे कि अपनी फील्डिंग आप खुद ही लगाओ और फील्ड के हिसाब से बॉलिंग करो. वह इस बात से नफरत करते हैं कि जब एक नया बल्लेबाज बैटिंग करने आए और आप उन्हें लूज बॉल्स दें. वह मुझे बॉलिंग से नहीं हटाएंगे, यदि मैंने अच्छी बॉल पर एक ओवर में 2-3 चौके खा लिए, तो ये उनके हिसाब से अच्छी बात है.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR के लिए सबसे मैच विनर होंगे ये 3 खिलाड़ी, नंबर-1 तो अकेले ही जिता देगा मैच

मूल बातों को भूल गए हैं

रविचंद्रन अश्विन ने आगे जो कहा, उसे देखकर ऐसा लगता है मानो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली या फिर अपने आईपीएल कप्तानों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'सच बताऊं तो अगर मैंने किसी नए बल्लेबाज को कट या ड्राइव शॉट खेलने का मौका दिया, तो वह नाराज हो जाते हैं. फिल वो फील्डिंग के बारे में बताएंगे और तो और मुझे बॉलिंग से भी हटा देंगे. ये क्रिकेट की एक बहुत ही बेसिक बात है. लेकिन, ऐसा पिछले कुछ सालों में मैंने ऑब्जर्व किया है कि लोग मूल बातें भूल गए हैं.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB की हर प्लेइंग-11 में होंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, वरना जीतना होगा मुश्किल!

ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: अश्विन ने उठाया राज से पर्दा, खुद सामने आकर बताई संन्यास के पीछे की असली वजह

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Ravichandran Ashwin Ravi Ashwin Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग रविचंद्रन अश्विन
      
Advertisment