/newsnation/media/media_files/2024/12/24/5HzBXmrxPUR1NlGMNSPg.jpg)
4 foreign players who might be part of every rcb playing 11 IN IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 7 विदेशी खिलाड़ी खरीदे और अपनी टीम में शामिल किए. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपकमिंग सीजन में RCB की हर प्लेइंग-11 में देखने को मिलने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 विदेशी प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जिन्हें बोल्ड आर्मी लगभग सभी मैचों के अंतिम-ग्यारह में रखना चाहेगी.
IPL 2025 में 4 विदेशी खिलाड़ी RCB की प्लेइंग-11 का होंगे हिस्सा
1- फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट को RCB ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा. फिल ना केवल अपकमिंग सीजन में आरसीबी के लिए ओपनिंग करेंगे बल्कि दिनेश कार्तिक की कमी को पूरा करते हुए विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. सॉल्ट सॉल्ट ने अब तक आईपीएल में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें 175.5 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए.
2- टिम डेविड
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड भी उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें RCB अपकमिंग सीजन में अपनी हर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रखना चाहेगी. डेविड को आरसीबी ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है.इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सीजनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक खेले गए 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 170 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं.
3- लियाम लिविंगस्टोन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च करके इंग्लिश क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सीजनों में अपनी फिनिशिंग एबिलिटी से सभी को प्रभावित किया है और अब वह आने वाले सीजन में RCB के लिए भी फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. आंकड़ों की बात करें, तो लिविंगस्टोन ने अब तक खेले गए 39 मुकाबलों में 162.46 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.
4- जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का तो कंफर्म है कि वह IPL 2025 में RCB की सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 12.50 करोड़ रुपये में खरीदे इस तेज गेंदबाज ने पहले भी RCB का ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. हालांकि, अब तक उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 12 मैच खेले हैं, जिसमें 29.75 के औसत से 12 विकेट लिए और 7.93 की इकोनॉमी से रन लुटाए.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल