IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखते हुए मैक्सिमम 6 प्लेयर को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. इसके बाद ऑक्शन से भी KKR ने अच्छी खरीददारी की और एक मैच विनर खिलाड़ियों से सजी टीम तैयार कर ली है. अब यदि टीम में गौर करें, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपकमिंग सीजन में KKR के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.
IPL 2025 में KKR के लिए अहम होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी
1- रिंकू सिंह
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बार फिर रिंकू सिंह मैच विनर की भूमिका में होंगे. रिंकू ने आईपीएल 2023 में जब से आखिरी ओवर में बैक टू बैक 5 छक्के लगाए हैं, तभी से वह हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पिछले सीजन अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा.
नतीजन, फ्रेंचाइजी ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा. रिंकू उन्होंने 45 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 143.34 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. अपकमिंग सीजन में वह एक बार फिर KKR के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
2- हर्षित राणा
IPL 2025 नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 करोड़ रुपये देकर हर्षित राणा को रिटेन किया था. ये खिलाड़ी पिछले 3 सीजनों से KKR का हिस्सा है और पिछले सीजन उसने टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. यही वजह रही कि फ्रेंचाइजी ने युवा क्रिकेटर को रिटेन किया. हर्षित ने आईपीएल में अब तक 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.2 के औसत से 25 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 की इकोनॉमी से रन लुटाए.
3- वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर को रिलीज तो किया, लेकिन फिर 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके एक बार फिर अपने साथ जोड़ा. वेंकटेश एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, यहीं वजह रही की फ्रेंचाइजी ने इतनी बड़ी रकम खर्च करने से पहले एक बार फिर नहीं सोचा.
आंकड़ों की बात करें, तो वेंकटेश ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 51 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1326 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था, जब 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वेंकटेश वक्त आने पर KKR के लिए गेंदबाजी बी करते हैं और 3 विकेट चटका चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB की हर प्लेइंग-11 में होंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, वरना जीतना होगा मुश्किल!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी