IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत टीम तैयार की है, तो आइए आपको उनकी बेस्ट प्लेइंग-इलेवन के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत टीम तैयार की है, तो आइए आपको उनकी बेस्ट प्लेइंग-इलेवन के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MUMBAI INDIANS ROHIT HARDIK

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. हालांकि, टीम ने अपने विकरेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को जाने दिया. इसके बाद से ही सवाल है कि मुंबई ईशान की जगह प्लेइंग-इलेवन में किसे शामिल करेगी. तो आइए आपको यहां आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं, जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये टीम ट्रॉफी जीतने के लिए कितनी तैयार है.

Advertisment

रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे तिलक वर्मा

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी सवाल हैं. ईशान किशन के जाने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान पर कौन आएगा. इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा को चुन सकते हैं. यानी रोहित और तिलक पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर

रोहित और तिलक के बाद नंबर-3 पर विल जैक्स बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. सूर्या जैसे ओपनर्स की शुरुआत को तेजी से आगे बढ़ाते दिखेंगे. फिर हार्दिक पांड्या और नमन धीर लोअर मिडिल ऑर्डर में आकर फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. 

बॉलिंग यूनिट

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का पेस अटैक एक बार फिर काफी मजबूत रहेगा. जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मुंबई ने नीलामी से ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को खरीदा है. यानी बुमराह, बोल्ट और दीपक की तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करेगी. वहीं, मिचेल सैंटनर के रूप में स्पिन ऑप्शन के साथ मुंबई अपने पहले मैच में उतर सकती है.

IPL 2025 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट.

ऐसी है टीम

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

आईपीएल आईपीएल 2025 मुंबई इंडियंस Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment