EPFO Hike: पेंशन वालों के लिए आया अपडेट, इतना हो सकता है इजाफा

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों की अब मौज आने वाली है. जी हां नए साल में कर्मचारियों औऱ पेंशन भोगियों को लेकर अब तक की सबसे अच्छी खबर सामने आ रही है. अब न्यूनतम पेशन 21000 रुपए होने वाली है.

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों की अब मौज आने वाली है. जी हां नए साल में कर्मचारियों औऱ पेंशन भोगियों को लेकर अब तक की सबसे अच्छी खबर सामने आ रही है. अब न्यूनतम पेशन 21000 रुपए होने वाली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
EPFO Hike Minimum Pension increase of Private Employees

EPFO Hike: सरकारी नौकरी करने वालों के बारे में आप सब जानते ही हैं कि उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. सरकार की ओर से भी समय-समय पर महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है और इसके अलावा भी बोनस से लेकर पेंशन काफी कुछ सरकारी कर्मचारियों के खाते में होता है. फिर वह भले ही केंद्रीय कर्मचारी हो या फिर राज्य सरकार की नौकरी करता हो. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अब निजी कर्मचारियों की भी मौज हो गई है. प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों के पेंशन की रकम को बढ़ाने की तैयारी हो रही है. 

Advertisment

प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेगी मोटी पेंशन

अब तक तो आप लोग सिर्फ यही सुनते आए हैं कि सरकारी नौकरी करने वालों को पेंशन मिल रही है. लेकिन आपको बता दें कि प्राइवेट जॉब करने वालों को भी मोटी पेंशन मिल सकती है. ये पेंशन सरकार की ओर से तो नहीं बल्कि भविष्य निधि कर्मचारी संगठन यानी EPFO की ओर से दी जाती है. निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का पीएफ कटता है और 10 वर्ष से अधिक एक ही यूएएन नंबर पर काम करते हुए कर्मचारी की पेंशन भी बन जाती है. ये पेंशन ईपीएफओ की ओर से दी जाती है. 

कितनी हो जाएगी पेंशन की रकम

सैलरी बढ़ने और ईपीएफओ के तहत पेंशन की गणना में बदलाव की तैयारी चल रही है. सबकुछ ठीक रहा तो नए साल यानी वर्ष 2025 में कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आने के आसार हैं. ये रकम पेंशन भोगियों को भी मिलने वाली है. बता दें कि लंबे वक्त से ही निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को महंगाई और कम सुविधाओं की वजह से समस्या का सामना करना पड़ता है.

यही नहीं जॉब चले जाने के बाद नई जॉब मिलने और एक उम्र के बाद भविष्य खतरे में भी पड़ जाता है. ऐसे में ईपीएफओ की ओर से दी जाने वाली पेंशन की रकम अगर बढ़ जाएगी तो इसका बहुत बड़ा प्रभाव निजी कर्मचारियों पर पड़ेगा. 

कितनी हो जाएगी मिनिमम पेंशन

अब पेंशन भोगियों के लिए मिनिमम पेंशन की बात की जाए तो इसे 21000 रुपए करने पर विचार चल रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 21000 रुपए तक किए जाने की उम्मीद है. महंगाई के चलते इस पर विचार किया जा रहा है. 

हर महीने बढ़ेंगे 2250 रुपए

ईपीएफओ के नए पेंशन स्ट्रक्चर को हरी झंडी मिलते ही निजी कर्मचारियों के प्रति माह 2250 रुपए अतिरिक्त मिलने लगेंगे. इससे एक बड़े वर्ग को इसका फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

EPFO News utility trending utility news EPFO news in Hindi Latest Utility News latest utility news today Salary Hike utility hindi news Latest Utility Pension News pension hike utility breking news EPFO Hike
      
Advertisment