President Trump Action: अमेरिका में ट्रंप युग की शुरुआत के साथ ही दुनियाभर के देशों पर इसका असर भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में ट्रंप के फैसलों का असर तेजी से दिखाई देगा. यही नहीं अमेरिकियों पर भी इन प्रतिबंधों का असर दिखेगा और कई जरूरी चीजें महंगी हो जाएंगी. जिससे अमेरिका के आम लोग काफी चिंतित हैं. दरअसल, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों से अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैक्श बढ़ाने की धमकी दी है. जिससे खुद अमेरिकी भी महंगाई को लेकर डरे हुए हैं.
इन देशों को दी टैक्स बढ़ाने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पद संभालते ही टैक्स बढ़ाने का एलान कर दिया. जिसमें ट्रंप ने सबसे अधिक 100 फीसदी तक आयात शुल्क बढ़ाने का एलान किया है. ट्रंप ने इस आयात शुक्ल को सिर्फ ब्रिक्स देशों पर लगाने की घोषणा की है. ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिकियों पर भी भारी पड़ेगा ट्रंप का एक्शन, कपड़ों से लेकर दवाओं तक ये चीजें हो जाएंगी महंगी
अमेरिका में ये चीजें हो सकती हैं महंगी
अगर नए राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने आक्रामक तेवर नहीं बदले और टैरिफ नीति लागू की तो अमेरिका में दवाएं, गहने, बीयर, टी-शर्ट्स और स्नीकर्स जैसे तमाम घरेलू सामान महंगे हो सकते हैं. जो हर अमेरिकी की जेब पर भारी पड़ेंगे. वहीं ट्रंप प्रशासन की घोषणा की है कि सभी देशों के सभी एक तरह के उत्पाद और सेवा के आयात पर शुल्क एक जैसा नहीं बढ़ाया जाएगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि आयात शुल्क 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका
शुल्क बढ़ाने पर क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शुल्क बढ़ाने से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ोतरी होगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. हालांकि, ट्रंप के इस फैसले से रिटेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा होगा. आखिर में जिसकी भरपाई ग्राहकों को करनी पड़ेगी और उनकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कूदे कई यात्री, 11 लोगों के मारे जाने की खबर
अमेरिकियों को सता रहा महंगाई का डर
पीडब्ल्यूसी द्वारा कराए गए एक सर्वे में शामिल 67 प्रतिशत अमेरिकी लोगों का कहना है कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप आयात शुल्क बढ़ाएंगे, तो कंपनियां बढ़े ट्रैफिक का बोझ ग्राहकों पर ही डालेंगी. ऐसे में आशंका है कि हर कंज्यूमर प्रोडक्ट के दाम बढ़ सकते हैं. जिसका असर हर घर और बिजनेस पर हो सकता है. इससे बच्चों के खिलौनों से लेकर गहने, कपड़े, कार, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, चॉकलेट, फल, सब्जियां समेत घरेलू सामान और खाद्य उत्पाद के दाम बढ़ सकते हैं. इनकी कीमतों में डेढ़ गुना तक की बढ़ोतरी हो सकती है.