IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG LIVE

IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी (Social Media)

IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है.

Advertisment

मोहम्मद शमी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. जिसके बाद उम्मीद थी कि वो पहले टी20 मैच से ही एक्शन में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले टी20 की प्लेइंग 11 में उन्हें जगह नहीं मिली है. 

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. नंबर- 3 पर तिलक वर्मा का खेलना तय है. वहीं नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए उतरेंगे. हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर खेलते नजर आएंगे. इसके बाद रिंकू सिंह और उपकप्तान अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. 

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन. 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 107 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 58 बार भारत ने जीत हासिल की है. जबकि 44 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. वहीं 2 मैच टाई रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? BCCI का चौंकाने वाला फैसला

यह भी पढ़ें:  BBL के दौरान मैदान पर गहराया मौत का साया, ऑस्ट्रेलिया में अचानक रोका गया नॉकआउट मैच

india-vs-england SURYAKUMAR YADAV Jos Buttler IND vs ENG live
      
Advertisment