Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? BCCI ने लिया फैसला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान के लोगो को लेकर विवाद छिड़ गया था. लेकिन अब BCCI ने इस विवाद को खत्म कर दिया है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान के लोगो को लेकर विवाद छिड़ गया था. लेकिन अब BCCI ने इस विवाद को खत्म कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? (Social Media)

Team India Champions Trophy 2025 jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. इसी बीच इंडिया की जर्सी को लेकर विवाद छिड़ गया था. बताया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा, लेकिन अब बीसीसीआई ने विवाद पर लगाम लगा दिया है.

Advertisment

ICC के नियम का पालन करेगी BCCI

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. ICC के नियम के मुताबिक मेजबान देश का नाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की जर्सी पर आईसीसी के लोगो के साथ होता है. अब इस मामले पर बीसीसीआई का जवाब आ गया है. BCCI ने बताया कि वे आईसीसी के सभी नियमों का पालन करेंगे.

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने जर्सी के मामले प्रतिक्रिया दी है. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई सचिव ने कहा, ''हम ICC की गाइडलाइन का पालन करेंगे. जैसा आईसीसी का निर्देश होगा, वैसा ही किया जाएगा.'' बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया की जर्सी पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम भी होगा. ऐसे में अब ये विवाद यही थम गया है.

टीम इंडिया की जर्सी को लेकर क्यों खड़ा हो गया था विवाद?

दरअसल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा रही है. भारत अपना सभी मैच दुबई में खेलेगा. ऐसे में दावा किया जा रहा था कि टीम इंडिया की जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं होगा,  लेकिन अब इस पर BCCI ने इस मामले को यही शांत कर दिया है.

ICC टूर्नामेंट में जर्सी को लेकर क्या है नियम 

ICC ने अपने टूर्नामेंट के लिए टीमों की जर्सी को लेकर एक खास गाइडलाइन बनाई है. नियम के मुताबिक टीमों की जर्सी पर उनके बोर्ड के लोगो के साथ-साथ टूर्नामेंट के लोगो को भी रखना होता है. इसके साथ ही मेजबान देश का नाम भी लिखा जाता है. ऐसे में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का भी नाम होगा. 

यह भी पढ़ें:  BBL के दौरान मैदान पर गहराया मौत का साया, ऑस्ट्रेलिया में अचानक रोका गया नॉकआउट मैच

यह भी पढ़ें:  MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा

Team India pakistan bcci ICC Champions Trophy 2025
      
Advertisment