/newsnation/media/media_files/2025/01/22/ZsCKjewgydmAPrRSR1Jh.jpg)
BBL के दौरान मैदान पर गहराया मौत का साया (Social Media)
BBL: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. बुधवार, 22 जनवरी को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मैच को बीच में ही कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल इससे जान ता खतरा हो सकता था. बता दें कि BBL 2025 में अब तक कई असामान्य घटनाएं हो चुकी हैं. सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच को बारिश या तूफान की वजह से नहीं बल्कि बिजली कड़कने की वजह से रोकना पड़ा.
क्रिकेट मैदान में मौत का साया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की पारी का 3.3 ओवर ही फेंके गए थे, तभी बिजली कड़कने के कारण मैच को रोक दिया गया. मैदान में कोई बिजली नहीं गिरी थी, लेकिन मैदान से करीब 8 किलोमीटर दूर बिजली के गिरने की खबर आई थी. बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में नियमानुसार जब भी बिजली गिरती है तो 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी खेल खेले जाने की अनुमति नहीं होती. दरअसल आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया में बिजली गिरने से प्रतिवर्ष 5-10 लोगों की मौत हो जाती है. वहीं लोगों के घायल होने की खबरें भी आती रहती हैं.
करीब 15 मिनट रुका रहा खेल
बिजली कड़कने की वजह से खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया गया था. करीब 15 मिनट के बाद मैच को फिर से शुरू किया गया, लेकिन समय में कटौती कर दी गई. 20 ओवर की जगह 19 ओवर का मैच कर दिया गया. बता दें कि BBL 25 में होबार्ट हरिकेन्स पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच यह क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
We'll resume play at 8:06PM AEDT after some lightning 8.2 kilometres away from the Sydney Showgrounds.
— 7Cricket (@7Cricket) January 22, 2025
As @JaseRicho explains, the local rules prohibit sport being played when there's lighting within a ten kilometre radius of the ground.#BBL14pic.twitter.com/jkoQfA5VIl
Halt in proceedings due to a lightning delay ⚡️
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 22, 2025
Back on now with one over being reduced per side. pic.twitter.com/PHcPBm5uUw
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड सीरीज में है मौका
यह भी पढ़ें: MI से निकाले गए बल्लेबाज ने ILT20 में मचाया गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन, IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा