महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कूदे कई यात्री, 11 लोगों की मौत

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कई यात्री कूद पड़े. इसी दौरान यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
jalgaon train accident

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा Photograph: (Social Media)

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कई यात्री ट्रेन से कूद गए. लेकिन तभी दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने कई यात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए.  बताया जा रहा है कि हादसा परांडा स्टेशन के पास हुआ. इस हादसे में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है.

Advertisment

लखनऊ से मुंबई जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, हादसा जलगांव से करीब 20 किलोमीटर दूर परांडा स्टेशन के पार हुआ. जहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैल गई. इसके बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसी दौरान दूसरी ओर से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई. जिसकी चपेट में आने से कई यात्री घायल हो गए.

फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रेन से कम से कम 8 यात्रियों ने छलांग लगाई और दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी.

ये भी पढ़ें: 'सैफ अली खान इतने उछलते हुए घर जा रहे हैं, यह समझ के बाहर है': शिवसेना नेता संजय निरुपम

बोगी में स्पार्किंग के बाद फैली अफवाह

बताया जा  रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस की B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. इसके बाद आनन-फानन में कई यात्रियों ने ट्रेन से छलाना लगाना शुरू कर दिया. उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस भी बराबर वाले ट्रैक पर आ गई. जिसकी चपेट में  कई यात्री आ गए. जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अमेरिकियों पर भी भारी पड़ेगा ट्रंप का एक्शन, कपड़ों से लेकर दवाओं तक ये चीजें हो जाएंगी महंगी

सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख

जलगांव में हुए हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? BCCI का चौंकाने वाला फैसला

 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Train Accident state news Maharashtra train accident state News in Hindi
      
Advertisment