बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 5 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए. इसका एक वीडियो सोश्ल मीडिया पर आया जिसमें ऐसा लग रहा है कि जैसे सैफ को कुछ हुआ ही न हो. इसी वीडियो को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान पर सवालिया निशान लगा दिया है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान प्रकरण पर ट्वीट करके सवालिया निशान खड़ा किया है. उनका कहना है कि 5 दिन बाद सैफ अली खान इतने उछलते हुए घर जा रहे हैं, यह समझ के बाहर है. इस घटना के बाद अपोजिशन ने सरकार और मुंबई पुलिस को सवाल खड़ा किया जा रहा था.
'सैफ अली खान का कोई सीसीटीवी सामने नहीं आया'
संजय निरुपम ने सीसीटीवी पर बोलते हुए कहा, "अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से आरोपी के 2 सीसीटीवी दिया गए, जिसमें एक में आरोपी सीढ़ियों से ऊपर जा रहा है दूसरे से नीचे आता दिखाई दे रहा है. सैफ अली खान का कोई सीसीटीवी सामने नहीं आया. न बिल्डिंग के बाहर न ही हॉस्पिटल के बाहर."
'मीडिया के सामने आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी देनी चाहिए'
शिवसेना नेता निरुपम ने सैफ को सलाह देते हुए कहा, "जिस तरह से सैफ अली खान मैटर में बांग्लादेशी आरोपी गिरफ्तार हुआ है. उसी तरह पूरी मुंबई में बांग्लादेशियों का धरपकड़ जारी है. करीना कपूर खान कहती है ये हमारा पर्सनल मैटर है, यह सही नहीं है. सैफ अली खान प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. उनको और उनके परिवार को मीडिया के सामने आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी देनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल