Mahakumbh 2025 : सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कर रहे अजीबो गरीब काम, बाबाओं के इंटरव्यू हो रहे वायरल

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला लगा हुआ है. यहां सनातन परंपरा से जुड़े भागवत कथा और साधु संतों का समागम देखने को मिल रहा है. 

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला लगा हुआ है. यहां सनातन परंपरा से जुड़े भागवत कथा और साधु संतों का समागम देखने को मिल रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Maha Kumbh 2025 to generate 12 lakh gig and temporary jobs, benefit over 8 lakh workers

mahakumbh (social media)

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला लगा हुआ है. यहां सनातन परंपरा से जुड़े भागवत कथा और साधु संतों का समागम देखने को मिल रहा है. यहां पर तरह-तरह  के साधु संत आए हुए हैं. इनको देखने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. वहीं अब प्रयागराज के कुंभ मेले में तरह-तरह की चीजे वायरल हो रही हैं. रातों-रात लोग दुनिया में सुर्खियां बटोरने में लग रहे हैं. चाहे वह आईआईटियन बाबा हो यह सोशल मीडिया स्टार हर्षा रिझारिया और तो और माल बेचने वाली लड़की अपनी आंखों के लिए वायरल हो रही है. रातों-रात कई लोगों ने सुर्खियां बटोरी हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ेकिस तरह से गिरफ्त में आया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, जानें पूरी कहानी

सबसे ज्यादा आबादी यहां पर पहुंच रही

प्रयागराज के लगाया दुनिया का सबसे बड़ा मेला और सबसे ज्यादा आबादी यहां पर पहुंच रही है. ऐसे में सोशल मीडिया में अपनी जगह बनाने को लेकर एक नजरिया बनता नजर आ रहा है. कोई ना कोई ऐसा कुछ करता है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. चाहे वह विदेशी महिला हो जो अपने एक देसी कुत्ते को प्यार कर रही है. लोगों ने जैसा ही इसे अपने कुत्ते के साथ लाड प्यार करते देखा तुरंत वीडियो बनाया लिया.

बाबाओं के इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं

सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर काफी धूम है. महाकुंभ में विभिन्न  शिवरों में बाबाओं के क्रिया कलापों को खूब देखा जा रहा है. यहां पर कई बाबाओं के इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं. दरअसल, आम जनता के बीच काफी कौतुहल है ​कि वह इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने. हर यूट्यूबर इनको कवर करने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं संगम से जुड़े कई रहस्य भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं. लोग इन्हें देखने के लिए काफी इच्छुक हैं. 

newsnation Newsnationlatestnews Mahakumbh 2025
      
Advertisment