Syrian Civil War: फिर गृह युद्ध की आग में जलने लगा सीरिया, जानें अब किसने मचाई देश में तबाही

Syrian Civil War: सीरिया में एक बार फिर से गृह युद्ध शुरू हो गया है. विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह देश के सबसे महत्वपूर्ण शहर अलप्पो पर हमला कर दिया और सेना को खदेड़ दिया. इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए.

Syrian Civil War: सीरिया में एक बार फिर से गृह युद्ध शुरू हो गया है. विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह देश के सबसे महत्वपूर्ण शहर अलप्पो पर हमला कर दिया और सेना को खदेड़ दिया. इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
syrian civil war

सीरिया में फिर शुरू हुआ गृहयुद्ध (Social Media)

Syrian Civil War: मध्य-पूर्व के देश हमेशा युद्ध के मुहाने पर खड़े रहते हैं. इजराइल, फिलिस्तीन और लेबनान में पिछले एक साल से युद्ध जारी है जिसमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन इसी बीच सीरिया भी गृह युद्ध से जलने लगा है. दरअसल, सीरिया में विद्रोही गुटों द्वारा अचानक किए गए हमले से हर कोई सहम गया.

Advertisment

इन विद्रोहियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो में सेना को खदेड़ दिया. वैसे तो देश में पिछले 13 साल से गृह युद्ध चल रहा है लेकिन इस हमले के बाद गृह युद्ध में एक नया दौर शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक इस गृह युद्ध को लेकर कहा जा रहा था कि अब ये समाप्त हो चुका है. इसी के साथ इस युद्ध को हमास-हिजबुल्लाह के साथ चल रहे इजराइल के युद्ध से जोड़ा जाने लगा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के हारवन में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 7 श्रमिकों को मारने वाला लश्कर का आतंकी ढेर

राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ छेड़ी जंग

सीरिया में बीते 13 साल से गृह युद्ध जारी है. इस बीच विद्रोही गुटों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. ये हमला साल 2016 के बाद सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले सप्ताह कट्टरपंथी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और अन्य गुटों ने अलप्पो, इदलिब और हामा शहरों पर धावा बोल दिया.

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में लगाया गया मार्शल लॉ, राष्ट्रपति यून सुक येओल ने आपातकालीन संबोधन में की घोषणा

इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन कितने लोग मारे गए ये अभी तक पता नहीं चला. इसके साथ ही हजारों लोगों को एक बार फिर से विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ा. विद्रोही गुटों के हमले से अहम बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'तिलक मिटा दें और तुलसी की माला छिपा लें...'बांग्‍लादेश में ISKCON की हाहाकारी अपील

दूसरे देशों में हो रहा इस युद्ध का असर

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध का असर देश के बाहर भी देखा जा रहा है. जिसमें अमेरिका, इजराइल, ईरान और तुर्किये समेत कई अन्य बाहरी देश भी शामिल हैं. अमेरिका ने विद्रोहियों के इस हमले के लिए खुद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को दोषी माना है. इस नई जंग ने पश्चिम एशिया में एक और हिंसक मोर्चे के खुलने की आशंका को बल दिया है. ये युद्ध ऐसे समय में शुरू हुआ है जब अमेरिका समर्थित इजराइल गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह से लगातार युद्ध लड़ रहा है.

world news in hindi World News syria Civil War syria civil war
      
Advertisment