/newsnation/media/media_files/2024/12/03/sGo7vFu2LK6n3BmZCtFM.jpg)
हरवान मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर (Social Media)
Harwan Encounter: जम्मू-कश्मीर के हारवन इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के एक आतंकवादी को मार गिराया. ये आतंकवादी अक्टूबर में गगनगीर में एक सुरंग निमार्ण के काम में लगी कंपनी के शिविर पर हमला करने में शामिल था. इस हमले में सात श्रमिकों की मौत हुई थी. ये आतंकवादी इस घटना के बाद भारतीय सेना के लिए मोस्ट वांडेट बन गया था.
जिसे मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. मारे गए लश्कर के आतंकी की पहचान जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है. ये मुठभेड़ राजधानी श्रीनगर के बाहर हारवन के ऊपरी इलाकों में सोमवार को शुरू हुई थी. उसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रात भर गोलीबारी होती रही. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से यूएस निर्मित एक M4 कार्बाइन बरामद की है.
ये भी पढ़ें: India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा
In the ongoing operation, one terrorist was killed and has been identified as Junaid Ahmed Bhat (LeT, Category A). The said terrorist was involved in civilians killing at Gagangir, Ganderbal and several other terror attacks. Operation continues in the upper reaches of Dachigam by… pic.twitter.com/8JhMfc1qMH
— ANI (@ANI) December 3, 2024
20 अक्टूबर को श्रमिकों के शिविर पर किया था हमला
बता दें कि ये मुठभेड़ दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हुई, जो गांदरबल-श्रीनगर-त्राल पर आतंकियों की घुसपैठ का मुख्य केंद्र है. जहां पर सुरक्षा बल हमेशा नजर बनाए रखते हैं. इसी साल 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने गगनगीर सोनमर्ग में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात श्रमिक मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: 'जात पात हटने पर सनातनी मुसलमान बन जाएंगे'...शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विवादित बयान
दो आतंकियों ने की थी शिविर पर गोलीबारी
इस हमले को दो आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. दोनों आतंकियों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं. जिससे उनकी जल्द पहचान हो गई. उन्हीं दो आतंकियों में जुनैद रमजान भट शामिल था, जिसे मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. वह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था जो कई सालों से इलाके में सक्रिय था.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने फिर की गुस्ताखी, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, इस बात को लेकर जताया विरोध