Sydney Bondi Beach Shooting: फायरिंग करने वाले दोनों शख्स निकले पाकिस्तानी बाप-बेटे, घर पर बोला- मछली पकड़ने जा रहे हैं

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई बीच पर यहूदियों पर अंधाधुन गोलियां चलाने वाले बाप-बेटे हैं, जो कथित रूप से पाकिस्तान मूल के हैं. उन्होंने घर पर कहा था कि वे मछली पकड़ने के लिए दक्षिणी तट पर जा रहे हैं.

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई बीच पर यहूदियों पर अंधाधुन गोलियां चलाने वाले बाप-बेटे हैं, जो कथित रूप से पाकिस्तान मूल के हैं. उन्होंने घर पर कहा था कि वे मछली पकड़ने के लिए दक्षिणी तट पर जा रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sydney Bondi Beach Shooting Accused are Father Son belongs to Pakistan

Sydney Bondi Beach Shooting Accused

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस की मानें तो हमले को अंजाम देने वाले बाप और बेटे थे. कहा जा रहा है कि आतंकी पिता का नाम- साजिद अकरम तो वहीं आतंकी बेटे का नाम नवीद अकरम है. साजिद को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया है. साजिद 40 साल का था तो नवीद महज 24 साल का. नवीद गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. 

Advertisment

पुलिस का कहना है कि साजिद के पास छह लाइसेंसी हथियार हैं. पुलिस को आशंका है कि इन्हीं हथियारों के इस्तेमाल से गोलीबारी की गई. दोनों बाप-बेटे का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई गृहमंत्री टोनी बर्क का कहना है कि नवीद ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ही है. साजिद 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था. 2001 में उसे पार्टनर वीजा मिल गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के खूफिया अधिकारियों ने बताया कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक थे. हमले के बाद से नवीद के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो भी वायरल हो रही है. फोटो में नवीद कथित रूप से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jews Attack: ‘हनुक्का मना रहे लोगों को सुरक्षा करने की चिंता नहीं’, बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

Sydney Bondi Beach Shooting: कुरान के शिक्षक के साथ भी वायरल हुआ फोटो

इस बीच नवीद की एक फोटो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें नवीद के साथ सिडनी कुरान कॉलेज के प्रमुख शेख एडम इस्माइल दिखाई दे रहे हैं. इस पर इस्माइल ने कहा कि नवीद 2019 के अंत में उनके संपर्क में आया था. वह कुरान और अरबी क्लासेज के लिए उनसे मिला था. इस्माइल का कहना है कि मैंने अब तक हजारों छात्रों को अरबी सिखाई है. ठीक वैसे ही नवीद को भी सिखाई. 2022 के बाद से मैंने उसे नहीं देखा है.

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले से सतर्क हुए दुनिया भर के देश, लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित अन्य शहरों ने बढ़ाई सुरक्षा

Sydney Bondi Beach Shooting: मां ने कहा- हर कोई मेरे बेटे जैसा बेटा चाहते हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बाप-बेटे ने अपने परिवार को बताया था कि वे दक्षिणी तट पर मछली पकड़ने के लिए गए थे. नवीन की मां ने कहा कि उनका बेटा बेरोजगार राजमिस्त्री है. रविवार सुबह आखिरी बार मां की अपने बेटे से बात हुई थी. नवीद के बारे में उसकी मां ने कहा कि नवीद के पास बंदूक नहीं है. वह बाहर जाता भी नहीं था. न किसी दोस्तों के साथ मिलता-जुलता भी नहीं था. वह न तो सिगरेट पीता है और न ही शराब. वह घर से सिर्फ काम पर जाता है और काम से सीधे घर आथा है. मेरा बेटा बहुत अच्छा है. हर कोई मेरे बेटे जैसा बेटा चाहता है. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले

Sydney Beach Shooting
Advertisment