Hijab Ban: स्विट्जरलैंड में बुर्के पर बैन लग गया है. स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल पर ये नियम लागू किया है. स्विट्जरलैंड की मुस्लिम महिलाएं अब देश में बुर्का नहीं पहन पाएंगी. तमाम इस्लामिक मुल्कों में इस वजह से खलबली मच गई है. स्विट्जरलैंड सरकार ने कानून तो बहुत पहले बनाया था पर लागू इसे एक जनवरी 2025 से किया है.
स्विट्जरलैंड सरकार के नए कानून के अनुसार, अब सार्वजिनक जगहों पर बुर्का और हिजाब पहनना पूर्ण रूप से गैर-कानूनी हो गया है. काननू का उल्लंघन करने पर 95 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. यानी बुर्का-हिजाब पहनने पर करीब-करीब एक लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. कानून के अनुसार, हिजाब या बुर्के से नाक, मुंह और आंखों को ढंकना अवैध माना जाएगा. हालांकि, ये फैसला फ्लाइट, राजनयिकों और वाणिज्यिक दूतावासों पर लागू नहीं होगा.
Hijab Ban: इसलिए स्विट्जरलैंड ने बैन किया बुर्का और हिजाब
बुर्का बैन को लेकर स्विट्जरलैंड में 2021 में जनमत संग्रह करवाया गया था. 51 प्रतिशत लोगों ने बुर्का बैन के समर्थन में मतदान किया. स्विट्जरलैंड सरकार कानून बनाते समय जनमत संग्रह करवाती है. स्विट्जरलैंड की दक्षिणपंथी स्विस पीपुल्स पार्टी (एसवीपी) पहली बार ये प्रस्ताव लेकर आई थी. प्रस्ताव में चरमपंथ को रोकने के साथ-साथ बुर्का बैन की सिफारिश भी की गई थी. कानून अगर लागू होने से इस्लामिक देश ड्रेस कोड पर प्रतिबंध मानकर चल रहे हैं. इस फैसले ने कई देशों में खलबली मच गई है.
Hijab Ban: हिजाब के खिलाफ ईरान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
स्विट्जरलैंड के कानून के वजह से इस्लामिक देशों में हड़कंप मच गया है. खास बात है कि ईरान में दो साल से हिजाब के खिलाफ महिलाओं ने कई बड़े आंदोलन किए हैं. दुनिया के कई देश हिजाब पहनने के खिलाफ महिलाओं के समर्थन में हैं. हालांकि, ईरानी सरकार हर बार आंदोलन को दबा देती है. ईरानी सरकार ने तो कई आंदोलनकारियों को सरकार का विरोध करने के आरोप में फांसी पर लटका दिया है.