South Korea: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को बुधवार सुबह कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उनके खिलाफ महाभियोग लाया गया. बता दें कि साउथ कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी एक अभूतपूर्व घटना है. जिसका देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. येओल को गिरफ्तार करने से पहले सैकड़ों भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं और पुलिस ने सप्ताह भर से चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति भवन परिसर पर छापेमार कार्रवाई की.
राष्ट्रपति यूं सूक येओल पर लगाए गए ये आरोप
बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल ने पिछले महीने देश में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की थी. उसके बाद ही देश उनके खिलाफ विद्रोह तेज हो गया. राष्ट्रपति येओल पर भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अन्य अनियमितताएं में शामिल होने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए. उसके बाद संसद में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से देश की राजनीति में हलचल मच गई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे जंगी जहाज और पनडुब्बी, मुंबई में महायुति विधायकों से करेंगे संवाद
राष्ट्रपति येओल की जमकर हुई आलोचना
बता दें कि महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया और देश में मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की. जिसके चलते उन्हें घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें कि राष्ट्रपति येओल पर महाभियोग के बाद से ही देश में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया. उसके बाद बुधवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे हालात और खराब हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की, 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए, गोकलपुर से बदला प्रत्याशी
कैसे हुई राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी
दरअसल, बुधवार की सुबह एक हजार से ज्यादा भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति यूं सूक येओल के आवास पर पहुंच गए. इस दौरान उनके घर के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए. जिससे कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अंदर जाने से रोका जा सके. बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: यूपी से लेकर बिहार तक इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन के नए दाम