Petrol Diesel Price: यूपी से लेकर बिहार तक इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन के नए दाम

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 15 January

आज इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.03 फीसदी यानी 0.02 डॉलर बढ़कर 77.52 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 फीसदी यानी 0.05 डॉलर गिरकर 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं.

Advertisment

इन शहरों में आज भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 95.04 और डीजल  20 पैसे गिरकर 87.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 28 पैसे गिरकर 101.11 और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 94.61 और डीजल 10 पैसे टूटकर 87.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: 15 January 2025 Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा खास, जानें अन्य का हाल!

पटना में पेट्रोल का भाव 18 पैसे गिरकर 105.23 और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 92.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में आज पेट्रोल 44 पैसे सस्ता होकर 94.42 और डीजल 51 पैसे गिरकर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अमेठी में आज पेट्रोल 38 पैसे टूटकर 95.01 और डीजल 39 पैसे सस्ता होकर 88.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे जंगी जहाज और पनडुब्बी, मुंबई में महायुति विधायकों से करेंगे संवाद

यहां बढ़े तेल के दाम, चेक करें नए रेट

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 7-6 पैसे बढ़कर 95.05 और 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 104.46 और डीजल 28 पैसे बढ़कर 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं तिरुअनंतपुरम में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 107.48 डीजल 27 पैसे चढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 94.82 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 11 पैसे चढ़कर 94.77, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा होकर 87.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा, दो दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट

चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज (बुधवार, 15 जनवरी) को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में ईंधन की कीमत 94.77 और 87.67  रुपये प्रति लीटर चल रही है. तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 105.01 और डीजल 91.82 की कीमत रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं चेन्नई में ईंधन का भाव क्रमशः 100.80 और 92.39 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

Diesel Price Today petrol-price Today Petrol Diesel Price Petrol-Diesel Price Petrol Diesel Price Today diesel price today in delhi
      
Advertisment