Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा, दो दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों काफी धीमी गति से चल रहे हैं.

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहनों काफी धीमी गति से चल रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Dense Fog Today

कोहरे की चपेट में दिल्ली एनसीआर Photograph: (Social Media)

Weather Today: उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ पड़ रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. बुधवार सुबह भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.

Advertisment

कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता काफी कम हो गई है. जिसके चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही है. वहीं कोहरे की वजह से विमान सेवा भी प्रभावित हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं शाम और रात को हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की, 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए, गोकलपुर से बदला प्रत्याशी

मंगलवार को खिली धूप तो बुधवार को छाया घना कोहरा

हालांकि, एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप खिली. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को भी सुबह से दोपहर तक घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.9 दर्ज किया गया.  जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.

ये भी पढ़ें: CCTV: Raipur में हिट एंड रन का मामला, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला फुटेज

जबकि कुछ इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इसके साथ ही सुबह साढ़े चार बजे से लेकर 6 बजे तक पालम एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता शून्य दर्ज की गई. वहीं सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास दृश्यता 100 मीटर रह गई. जिसके चलते वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई.

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी

इसके साथ ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम और रात को हल्की बारिश हो सकती है. उधर उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में जीते मेडल बदले जाएंगे, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

आईजीआई एयरपोर्ट पर काफी कम हुई दृश्यता

कोहरा के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई है. बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे यहां विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास दर्ज की गई. जबकि इससे एक घंटा पहले यानी सुबह 5.30 बजे दृश्यता 300 मीटर थी. लेकिन कोहरे के प्रकोप के चलते एक घंटे के अंदर दृश्यता 200 मीटर कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

Weather Today Delhi Weather Weather Update imd Rain Forecast Rain alert dense fog
Advertisment