Manu Bhaker: भारतीय टीम का पेरिस ओलंपिक में सफर टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले चमकदार नहीं रहा था. लेकिन शूटर मनु भाकर ने अपने प्रदर्शन से देश दुनिया का ध्यान खींचा था. मनु ने 10 मीटर में व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रांज और फिर 10 मीटर में मिक्सड डबल्स में ब्रांज मेडल जीता था. अब खबर आ रही है कि उनका मेडल बदला जा सकता है.
इस वजह से बदलेगा मेडल
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जो 2 मेडल जीते थे उनकी हालत खराब हो गई है. मेडल की रंग बदल गए हैं. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने मेडल को बदलने का आदेश जारी किया है. ये मेडल पूरी प्रकिया के तहत बदला जाएगा और मोनाई डे पेरिस, जिसने ओलंपिक के लिए मेडल बनाए थे, उसके द्वारा दिया जाएगा.
कई एथलीट्स ने की शिकायत
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक की इकलौती ऐसी एथलीट नहीं हैं जिनका मेडल खराब होने की वजह से बदला जाएगा. दरअसल, ओलंपिक की समाप्ति के बाद से ही दुनियाभर के एथलिट सोशल मीडिया के माध्यम से मेडल्स की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और खराब होने की शिकायत कर रहे हैं. इन शिकायतों के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी मेडल्स को बदलने की घोषणा की है. मोनाई डे पेरिस अगले कुछ सप्ताह में मेडल बदलने की प्रकिया शुरु करेगी.
हैरानी वाली बात
पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के बीच हुआ था. ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टस इवेंट होता है और इसकी सुविधाएं विश्वस्तरिय होती हैं. ऐसे में ओलंपिक बीतने के सिर्फ 5 से 6 महीने के अंदर मेडल का खराब होना आयोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने मोनाई डे पेरिस को मेडल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. ये एक सरकारी कंपनी और फ्रांस के लिए सिक्के और अन्य मुद्रा भी बनाती है. इस कंपनी ने ओलंपिक खेलों के लिए 5,084 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत इन 2 बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं हारा एक भी मैच
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना हो सकती है टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल, जानें क्यों
ये भी पढ़ें- RCB के लिए IPL 2025 में गेम चेंजर बन सकता है ये खिलाड़ी, उम्र है मात्र 21 साल