Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत इन 2 बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं हारा एक भी मैच

Indian Cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. टीम इंडिया ने इस इवेंट के इतिहास में इन दो टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है.

Indian Cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. टीम इंडिया ने इस इवेंट के इतिहास में इन दो टीमों के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Indian Cricket team

Indian Cricket team (Image- Social Media)

Indian Cricket team in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियन है. 2017 में पाकिस्तान भारत को हराकर ही चैंपियन बना था. हालांकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. 2 ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया है. आईए जानते हैं ये दोनों टीमें कौन हैं.

Advertisment

इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीम 3 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है. तीनों ही बार भारतीय टीम विजयी रही है. 2025 में ग्रुप स्टेज में ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलते नहीं दिखेंगी. दोनों अलग अलग ग्रुप में हैं. सेमीफाइनल या फाइनल में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती नजर आ सकती हैं. 

साउथ अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अबतक 4 मैच हुए हैं और हर बार भारतीय टीम ही विजेता रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखेंगी. दोनों अलग अलग ग्रुप में हैं. सेमीफाइनल या फाइनल में ये दोनों आमने सामने हो सकती हैं. 

सफल टीमों में से एक है भारत

चैंपियंस ट्रॉफी के अबतक कुल 8 एडिशन हुए हैं. भारतीय टीम 2000, 2017 का फाइनल खेली है. वहीं 2002 में टीम इंडिया संयुक्त विजेता रही थी जबकि 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी. 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इन 3 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना हो सकती है टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल, जानें क्यों

ये भी पढें-  RCB के लिए IPL 2025 में गेम चेंजर बन सकता है ये खिलाड़ी, उम्र है मात्र 21 साल

ये भी पढ़ें- Marco Jansen: रुकने का नाम नहीं ले रहा मार्को जानसेन का बल्ला, IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बनेंगे सबसे बड़े मैच विनर

cricket news in hindi Indian Cricket team South Africa Cricket Team Champions Trophy 2025 England Cricket Team champions trophy
      
Advertisment